अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग सप्ताह का किया गया भव्य उद्घाटन।

Jun 15, 2024 - 17:19
 0  18
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग सप्ताह का किया गया भव्य उद्घाटन।

मऊ। भारत सरकार तथा राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में "Yoga for Self and Society स्वयम् और समाज के लिए योग" अन्तर्गत, योग सप्ताह 15 से 21 जून एवं दशम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस-2024 के अवसर पर आज प्रातः 6:00 से 8:00 बजे तक पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड बकवल मऊ में डा० सत्येन्द्र कुमार साहू क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी मऊ, डा०अंजू गुप्ता जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी मऊ एवं शीतला प्रसाद पाण्डेय क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन के नेतृत्व में धनवन्तरी भगवान को पुष्पान्जली, माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्वल्लित करते हुए योग सप्ताह का भव्य उद्घाटन पूरे हर्षोल्लास के साथ किया गया।

योग प्रशिक्षक संजीत कुमार शर्मा, राजन विश्वकर्मा तथा पद्मा राय द्वारा प्रोटोकाल के अनुरूप विभिन्न योग मुद्राओं का प्रदर्शन करते हुए उपस्थित सभी गणमान्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारी /कर्मचारीगणों तथा पुलिसबल के जवानों को योगा थीम "योगा स्वयं एवं समाज के लिए" की उपयोगिता को साझा करते हुए योगाभ्यास कराया गया। उद्घाटन सामारोह में अधिक लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

उद्घाटन सामारोह को सफल बनाने में वरिष्ठ सहायक पंकज कुमार सिंह, रामानन्द सिंह, गंगाधर मौर्य, जिला कार्यक्रमं प्रबन्धक उपेन्द्र कुमार राय तथा संजय कुमार सोनकर द्वारा विशेष योगदान दिया गया। उद्घाटन सामारोह के उपरान्त दिनांक 21.06.2024 तक जनपद के सांस्कृतिक पर्यटन स्थल, ऐतिहासिक महत्व के स्थान प्रमुख नदियों, झीलों, तालाबों के किनारे एंव प्रमुख नसैर्गिक सौन्दर्य से परिपूर्ण स्थलों क्रमशः रोज गार्डेन, ब्रम्हकुमारीज संस्था, गायत्री परिवार, शिवमन्दिर गायघाट, गुरुकुलम मठिया टोला, आर्ट आफ लिविंग संस्था, पतंजली योग समिति मऊ प्रांगण,

यूनीयन बैंक क्षेत्रीय कार्यालय मऊ, झील महल सरोवर प्रांगण कलेक्ट्रेट कैम्पस, सीता कुण्ड घोसी मऊ, शहीद स्मारक स्थल कटघरा मोड़, बाबा थानीदास मंदिर अमिला, शिवमन्दिर नौसेमरघाट, सूर्य मंदिर देवलास, कोयल मर्याद भवानी मन्दिर माँदी सिपाह, वनदेवी मंदिर परिसर में पर कुशल योग प्रशिक्षकों द्वारा प्रोटोकाल के अनुसार योगाभ्यास कार्यक्रम कराया जा रहा है।

क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी ने बताया कि दिनांक 21 जून,2024 को दशम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम प्रातः 6:00 से 8:00 बजे तक डा०भीमराव अंबेडकर स्पोर्टस स्टेडियम मऊ में आयोजित किया जायेगा है। उन्होंने समस्त जनमानस से अपील की कि योग दिवस में उपस्थित होकर हमारे दैनिक जीवन में योग की उपयोगिता व महत्ता का परिचय प्राप्त करते हुए तथा आत्मसात करते हुए योगाभ्यास कार्यक्रमं के प्रतिभागी बनें। जिससे एक स्वस्थ समाज की परिकल्पना के संकल्प को पूरा किया जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।