पीलीभीत न्यूज़: युवा कवि स्वाभिमान ने देश में पीलीभीत का किया नाम रोशन।

Jun 24, 2024 - 14:54
 0  85
पीलीभीत न्यूज़: युवा कवि स्वाभिमान ने देश में पीलीभीत का किया नाम रोशन।
  • विश्व का प्रथम छंदबद्ध भारत का संविधान पुस्तक का दिल्ली के हिन्दी भवन में हुआ लोकार्पण

कुँवर निर्भय सिंह / पीलीभीत। 15 जून 2024 को जन जागरण विकास समिति द्वारा "छंदबद्ध भारत का संविधान" पुस्तक का दिल्ली के हिन्दी भवन में लोकार्पण किया गया। इस महाग्रंथ के मुख्य संपादक डा. ओमकार साहू 'मृदुल', सहसंपादक डा. मधु शंखधर 'स्वतंत्र' व डा. सपना दत्ता 'सुहासिनी' हैं।

इस ग्रंथ के निर्माण में पीलीभीत जनपद के माधोटांडा निवासी युवा कवि स्वाभिमान सिंह ने  देशभर के 142 साहित्यकारों में अपना स्थान बनाते हुए अपना योगदान दिया व गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड प्राप्त किया । इस मौके पर पद्मश्री डॉ० श्याम सिंह "शशि", मुख्य अतिथि  मीनाक्षी लेखी पूर्व विदेश एवं संस्कृति राज्यमंत्री, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ० रमा सिंह, डॉ० शकुंतला कालरा, आज तक के एडिटर पंकज शर्मा, पूर्व न्यायाधीश डॉ० संतोष खन्ना, प्रशासनिक अधिकारी सुरेश सिंह प्रियदर्शी, कवि एवं पत्रकार डॉ० चेतन आनंद एवं भारत प्रमुख गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्डस के आलोक कुमार उपस्थित रहे। 

इस महाग्रंथ में 2110 दोहे, 422 रोले व 24 गेय छंद हैं । इसमें देश की लगभग 142 करोड़ जनता के आधार पर 142 सृजनकार, 26 जनवरी को लागू होने के आधार पर 26 प्रकार के छंद, आठवीं अनुसूची में समाहित 22 भाषाओं के आधार पर छत्तीसगढ़, यूपी, महाराष्ट्र सहित 18 राज्यों एवं 4 अप्रवासियों  लोगों को स्थान मिला । इस महाग्रंथ को पाठक सहजता से गा-गाकर कंठस्य कर सकते हैं और विद्यार्थी सरलता से समझ सकते हैं । इस ग्रंथ के विमोचन के साथ-साथ अनेक साहित्यकारों की पुस्तकों का विमोचन भी सम्पन्न हुआ ।

युवा कवि स्वाभिमान सिंह ने बचपन से काव्यात्मक अभिव्यक्ति को अपनी जीवनशैली में शामिल करते हुए बीएससी स्नातक किया।  वर्ष 2021 में सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में कविता प्रतियोगिता में तृतीय स्थान मिलने पर तत्कालीन जिलाधिकारी पुलकित खरे ने  प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान से सम्मानित किया।मंचीय कवि के रूप में  वर्ष 2022 में गोमती उद्गम तीर्थ स्थल पर आयोजित माँ गोमती महोत्सव में पहली बार काव्य पाठ किया।

जहां उन्हें तत्कालीन जिलाधिकारी प्रवीण लक्ष्यकार ने सम्मानित किया। इसके साथ ही वर्ष 2023 में वात्सल्य ग्राम, मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण के सम्पूर्ण जीवन पर आधारित "कृष्णायण" महाकाव्य की रचना में भाग लेकर "लंदन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड" व "साहित्योदय काव्यरत्न सम्मान" व वर्ष 2023 में ही छत्तीसगढ़ में गुरुदेव रामनाथ साहू ननकी जी द्वारा प्रस्तारित 456 नवीन छंदों की पुस्तक "छंदावली" में सृजन कर "मैजिक बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड" प्राप्त किया है। युवा कवि स्वाभिमान से गोमती सेवक निर्भय सिंह के भतीजे है।

इस कामयाबी को अपने दादा-दादी फतेहबहादुर सिंह और सोना सिंह को श्रेय देते हैं । उनकी इस कामयाबी पर उन्हें शुभकामनाएं मिल रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।