बाराबंकी न्यूज़: रील बनाते ट्रेन की चपेट में आकर युवक ने गवाई जान।
![बाराबंकी न्यूज़: रील बनाते ट्रेन की चपेट में आकर युवक ने गवाई जान।](https://inanews.org/uploads/images/202406/image_870x_6661a683b459f.jpg)
बाराबंकी। थाना जहांगीराबाद क्षेत्र में बीती शाम रेलवे लाइन पर रील बनाना एक युवक को भारी पड़ गया। जब उस पटरी से गुजरी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से उसकी जान चली गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया।
जानकारी के अनुसार फिरोजाबाद जिले के थाना नैपेई क्षेत्र के ग्राम कपावली निवासी अंकित शर्मा (18) पुत्र स्व. वासुदेव, छह दिनों पूर्व अपनी बहन के घर जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के फैजुल्लागंज बनवा गर्मी की छुट्टी मनाने आया हुआ था। बीती शाम घूमने निकला और ककरहिया गॉव के पास कूड़ा प्लांट की तरफ से गुजरी रेलवे लाइन पर मोबाइल से रील बनाने लगा। इस दौरान उस पटरी पर अचानक आई ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
आसपास के लोगो ने जब उसे देखा तो आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल पहुंचाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ये सूचना उसके फिरोजाबाद स्थित घर पहुंचने पर परिवार में कोहराम मच गया।
What's Your Reaction?
![like](https://inanews.org/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://inanews.org/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://inanews.org/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://inanews.org/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://inanews.org/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://inanews.org/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://inanews.org/assets/img/reactions/wow.png)