ममता बनर्जी को खिलाड़ियों की भगवा रंग की जर्सी नहीं आई पसंद, बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप
इस वर्ल्ड कप में भारत सेमी फाइनल जीत कर फाइनल में पहुंच गया। 19 नवंबर को वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है। खबर है कि इस दिन बहुत सारे बड़े नाम स्टेडियम में दिख सकते हैं वहीं प्रधानमंत्री के भी आने की खबर है लेकिन इससे पहले ही ममता बनर्जी ने खिलाड़ियों की जर्सी पर सवाल उठा दिया। 2023 की आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए भगवा रंग की जर्सी दी गई। जिस पर ममता बनर्जी भड़क गई।
राष्ट्र देश की जनता का है: ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने खिलाड़ियों के भगवा रंग की जर्सी पर सवाल उठाया। बनर्जी ने कहा कि भाजपा पूरे देश को भगवान रंग में रंगना चाहती है। उन्होंने भाजपा पर पांच करते हुए कहा कि राष्ट्र देश की जनता का है ना कि किसी एक पार्टी का। जनता बनर्जी ने आगे कहा “वे पूरे देश को भगवान रंग में रंगने की कोशिश कर रहे हैं। हमें अपने भारतीय खिलाड़ियों पर गर्व है और मुझे विश्वास है कि वह विश्व कप में विजेता होंगे, लेकिन भाजपा वहां भी भगवा रंग लेकर आई और अब हमारे लड़के भगवा रंग की जर्सी में अभ्यास करते हैं। मेट्रो स्टेशनों को भगवा रंग से रंग दिया गया यह अस्वीकार है।”
19 नवंबर को होगा फाइनल मुकाबला
आईसीसी वन डे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को होगा। यह मुकाबला बहुत ही दिलचस्प होने वाला है क्योंकि एक तरफ होगी पांच बार की वन डे वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलिया और दूसरी तरफ से दो बार की आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप विजेता भारत। इस पूरे वर्ल्ड कप में अभी तक भारत ने अपने आप को अपराजय सिद्ध किया है। वही न्यूज़ीलैंड जिसने 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत को हराया था उसे भारत ने 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में 70 रनों से हरा दिया और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गया।
अश्विन को हो सकती है वापसी
इस वर्ल्ड कप में अश्विन को अभी तक प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई। शुरुआत से ही ऐसा आशा जताया जा रहा था कि रवि चंद्र अश्विन को प्लेईंग 11 में जगह मिल सकती है लेकिन ऐसा हुआ नहीं वहीं अब ऐसी खबर आ रही है कि फाइनल में अश्विन को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है। हालांकि इस बात का निर्णय बीसीसीआई और कप्तान ही करेंगे।