गन्ने से भरी खड़ी ट्राली में मोटरसाइकिल से मारी टक्कर
हरियावां। हरदोई पिहानी मार्ग पर दिल्लापुरवा तिराहे पर तेज रफ्तार बाइक ने गन्ने से भरी खड़ी ट्राली में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम करीब 7:30 बजे काशीराम कॉलोनी थाना कोतवाली देहात हरदोई निवासी पप्पू खान पिहानी से अपने घर हरदोई जा रहे थे तभी दयालपुर तिहारी के पास गन्ने से भरी खड़ी ट्राली में मोटरसाइकिल से पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार चालक गंभीर रूप से घायल होकर तड़पने लगा राहगीरों की सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष विवेक वर्मा ने घायल बाइक सवार को मौजूद पुलिसकर्मियों की मदद से एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भिजवाया उसका युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है थानाध्यक्ष विवेक वर्मा ने बताया घायल युवक काशीराम कॉलोनी थाना कोतवाली देहात निवासी पप्पू खां पिहानी से वापस हरदोई जा रहे थे।
तभी गन्ने से भरी खड़ी ट्राली में टक्कर हो गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया हालात गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल भेजा है और ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है प्रार्थना पत्र मिलते ही विधिक कार्रवाई की जाएगी।