Shravasti News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर खराब रैंकिंग लाने वाले विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न।
जिलाधिकारी ने खराब रैंकिंग लाने वाले विभागीय अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का दिया, बैठक से नदारद उपायुक्त उद्योग का एक दिन का वेतन बाधित करने का दिया निर्देश...
Report:-सर्वजीत सिंह
श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर माह सितम्बर व नवम्बर, 2024 में खराब रैंकिंग लाने वाले विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा की। इस दौरान सीएम डैशबोर्ड पर खराब रैंकिंग लाने वाले विभागीय अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगायी।
उन्होने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारी सीएम डैशबोर्ड पर अपने विभाग की रैंकिंग में आपेक्षित सुधार लाएं और टीम भावना के साथ कार्य कर विकास कार्यक्रमों में तेजी लाकर जनपद की रैंकिंग बढ़ाने में अपनी महती भूमिका निभायें। इस दौरान यदि किसी भी विभागीय अधिकारी की प्रगति में शिथिलता पायी गई तो निश्चित ही कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। वहीं बैठक से नदारद पाये जाने पर उपायुक्त उद्योग का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया।
समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि अक्टूबर, 2024 में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, डे एन आर एल एम बीसी सखी, निर्माण कार्य (सीएमआईएस) में ग्रेड-ई, फैमिली आई०डी०, निपुण परीक्षा आंकलन में ग्रेड-डी एवं 15वें राज्य वित्त आयोग ग्राम पंचायत में ग्रेड-सी प्राप्त हुआ है। वहीं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना एवं प्रोजेक्ट अलंकार में जनपद को ग्रेड-ए$ प्राप्त हुआ है। इसके अलावा धारा-98, सरकारी गैर-कर राजस्व समेकित, वसूली प्रमाण-पत्र, निर्विवाद उत्तराधिकार में ग्रेड-ई, संकलित औषधि नमूना एवं कृत कार्यवाही एवं भू-आवंटन-पट्टा डैशबोर्ड में गेड-सी, डिजिशक्ति में गेड-डी तथा भूतपूर्व सैनिकों हेतु परिचय हेतु आनलाइन सेवाओं में ग्रेड-ए$ प्राप्त हुआ है।
Also Read- Lucknow News: सीएम योगी आदित्यनाथ की पहल पर पहली बार यूपी में आयोजित होगा 'कृषि भारत 2024' मेला ।
इसके अतिरिक्त फैमिली आईडी में कुल आवेदन 2409 के सापेक्ष 1658 स्वीकृत किये गये है, 350 अस्वीकृत व 401 लम्बित पाये गये है, जिससे जनपद को ग्रेड-डी प्राप्त हुआ है। जिससे जनपद की रैंकिंग प्रभावित हुई है, इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्य में तेजी लाकर अपनी देख-रेख में शत-प्रतिशत डाटा फीडिंग कराने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजय कुमार यादव सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?