Mussoorie News: मसूरी में नगर पालिका परिषद के चुनाव को लेकर भाजपा के नेताओं के द्वारा बैठक का दौर हुआ शुरू, दिया गया जीत का मंत्र।
मसूरी में नगर पालिका चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है जिसको लेकर मसूरी में वरिष्ठ का भाजपा के नेताओं ने मसूरी....

रिपोर्टर सुनील सोनकर
मसूरी में नगर पालिका चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है जिसको लेकर मसूरी में वरिष्ठ का भाजपा के नेताओं ने मसूरी में बैठकों का दौर शुरू कर दिया है और कार्यकर्ताओं को जीतने का मंत्र दिया जा रहा है। शनिवार को धनोल्टी से भाजपा विधायक प्रीतम सिंह पवार और राज्य मंत्री कैलाश पंत में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ली और सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर धरातल पर काम करने का अपील की।
धनोल्टी से भाजपा विधायक प्रीतम सिंह पवार ने भाजपा कार्यकर्ताओं को भाजपा कार्यकर्ताओं की जीत को लेकर अति उत्साहित ना होने की अपील की और कार्यकर्ताओं को धर धर जा कर भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति और प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी और केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा चलाई जारी जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दे। उन्होने कहा कि व मसूरी की जनता को बताएं कि अगर मसूरी में भारतीय जनता का तेजी से विकास हो पायेगा। मसूरी को पर्यटन के की दृष्टि से विकसित किए जाने के साथ रोजगार के साधन भी उपलब्ध कराए जाएंगे वह महिलाओं को स्वावलंबी बनाये जाने को लेकर भी काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मसूरी का विकास भारतीय जनता पार्टी के हाथों में ही संभव है इसलिए उन्होंने सभी मसूरी के मतदाताओं से भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और सभासदों के प्रत्याशियों को वोट डालने की अपील की उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक व्यक्ति उत्साह में है परंतु अति उत्साह में ना रहे इसको लेकर उनके द्वारा गुरु मंत्र दिया गया।
राज्य मंत्री कैलाश पंत ने कहा कि पूरे उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी नगर निकाय की चुनाव में विजय हासिल करने जा रही है मसूरी में भी मीरा सकलानी काफी दमदार प्रत्याशी है जिसमें राजनीतिक अनुभव के साथ सामाजिक कार्यों में भी बढचढ प्रतिभाग किया गया है उन्होंने कहा कि वह इस बात में नहीं जाना चाहते कि पूर्व की बोर्ड के द्वारा की क्या किया और किस प्रकार का भ्रष्टाचार किया गया है परंतु उनका यह मालूम है कि अगर भारतीय जनता पार्टी की बोर्ड मसूरी नगर पालिका में आती है तो मसूरी का विकास तेजी से होगा वह प्रत्येक वार्ड की सूरत बदली जायेगी लोगो की मूलभूत सुविधाओं को बोर्ड स्थापित होगी।
मसूरी भारतीय जनता पार्टी की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी मीरा सकलानी ने कहा कि जनसंपर्क के दौरान मसूरी की जनता का उनको पूर्ण समर्थन मिल रहा है और उन्हें पूरा विश्वास है कि मसूरी के विकास और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए वह भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को वोट देंगे। उन्होंने कहा कि मसूरी में कई जगह विकास से अछूता रह गया है मसूरी में बाहरह कैंची में कई लोग झुग्गी झोपड़ी में रहते है वह पूर्व पालिकाध्यक्ष और बोर्ड द्वारा उनका नियोजित विकास नहीं किया गया। ऐसे में अगर मसूरी की जनता को जिता कर नगर पालिका भेजता है तो मसूरी में सभी मलिन बस्तियों को चिन्हित कर उनका नियोजित विकास नियम अनुसार किया जाएगा।
What's Your Reaction?






