स्वार / रामपुर के थाना स्वार क्षेत्र में अज्ञात युवकों द्वारा कोसी नदी के किनारे ग्राम धनौरी के पास एक बछडे का क्रूरतापूर्वक वध कर देने तथा बछडे के अवशेष मौके पर ही पडे होने के संबंध में दिनांक 17.09.2023 को तहरीर सूचना के आधार पर थाना स्वार पर मुकदमा सख्या 328/23 धारा 3/5/8 सी0एस0 एक्ट व 3/11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत होकर विवेचना उपनिरीक्षक राहुल कुमार यादव के सुपुर्द की गयी।
तथा अभियुक्तों की तलाश एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु तुरन्त फोर्स को मौके पर रवाना किया गया, परन्तु अभियुक्तो के सम्बन्ध में कोई पुख्ता जानकारी नही मिल सकी। दिनांक 18.09.2023 को उपनिरीक्षक राहुल यादव मय उपनिरीक्षक मुकेश सिंह पुलिस बल अनिल कुमार, नितिन कुमार,अंकुल कुमार,अमित कुमार, धर्मेन्द्र सिंह वास्ते देखरेख इलाका चैकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति, तलाश वांछित व गस्त में तैनात थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि वाहद ग्राम फाजलपुर जंगल तिराहे पर कुछ व्यक्ति एक प्रतिबंधित पशु का वध करने के उद्देश्य से बांधे हुए हैं तथा उनके पास एक मोटर साइकिल भी खड़ी है।
उपनिरीक्षक राहुल यादव अपनी टीम के साथ ग्राम फाजलपुर तिराहे पर पहुंचे तथा राहुल यादव द्वारा अपनी टीम के आत्मरक्षार्थ उक्त व्यक्तियो को चेतावनी देते हुए कहा कि अपने आप को पुलिस के हवाले कर दो पुलिस ने तुम लोगो को घेर लिया है। तथा राहुल यादव द्वारा मौका पाकर इमदाद हेतु घटना की सूचना जरिये दूरभाष थाने पर दी गयी।
उक्त लोगो ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायर कर दिया तभी राहुल यादव व मुकेश सिंह द्वारा अपने तथा अपनी टीम के आत्मरक्षार्थ हेतु जबाबी फायरिंग की गयी। जिसमें एक अभियुक्त की दाहिनी टांग में गोली लग गई और वह गिर गया है। अन्य तीन व्यक्ति जो अंधेरे का लाभ उठाते हुए फायरिंग करते हुए भाग गये । मौके पर ही घायल से पूछने पर अपना नाम लईक पुत्र अहमद जान नई बस्ती मोहल्ला चक स्वार कस्वा व थाना स्वार जिला रामपुर बताया तथा तीन व्यक्ति जो अंधेरे का लाभ उठाते हुए फायरिंग करते हुए भाग गये।
- पुलिस क्षेत्राधिकार अनुज चौधरी ने बताया कि गोकशी करने वालों को किसी भी कीमत बक्सा नहीं जाएगा।
रिपोर्टर: आमिर हुसैन