अब्बासी सोसाइटी यूथ विंग ने मनाया बाल दिवस
संभल: देश के पूर्व प्रधानमंत्री और बच्चों में चाचा नेहरू के नाम से प्रसिद्ध पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन पर अब्बासी वेलफ़ेयर हैल्थ एंड एजुकेशनल सोसाइटी रजि0 के राष्ट्रीय अध्यक्ष अज़ीम अब्बासी के निर्देशानुसार यूथ विंग अध्यक्ष सिब्ते अली द्वारा शहर के चन्दौसी मार्ग स्थित कुष्ठ आश्रम पर नन्हे मुन्ने बच्चों को खिलौने व मिठाई देकर धूमधाम से बाल दिवस मनाया और जनपद के अन्य संगठनों से भी समाजसेवी कार्यो में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की इस दौरान सोसाइटी के चिकित्सा सलाहकार डॉ रशिक अनवर ने कहाकि यह दिन खास तौर पर बच्चों को खुशियां देने का दिन है क्योंकि वैसे तो हर दिन बच्चों का होता है लेकिन विशेष तौर पर भारतीय बच्चों को चौदह नवम्बर को मनाये जाने वाले बाल दिवस के दिन का बेसब्री से इन्तेजार होता है क्योंकि इस दिन सभी स्कूलों मे बच्चों के लिये खेलकूद व दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की जाती है इस मौके पर रेहान खान यूसुफजई मोहम्मद आसिफ सैय्यद फारूक अली नवेद शान मोहम्मद सलमान सुब्हान अहमद एड0 आमिर सुहैल शुऐब अहमद फारुख जमाल शाजिया खान वकील अहमद अज़ीम सरवर मुज्जमिल हसन सहित अनेक सोसाइटी सदस्यगण उपस्थित रहे।