वोटर लिस्ट में नाम होने पर महिला बीएलओ के साथ गाली गलौज
देवबंद: बचीटी गांव में दो युवकों ने वोटर लिस्ट में नाम न होने को लेकर महिला बीएलओ के साथ जमकर गाली गलौज की।आरोप यह भी है कि बीच बचाव को आए शिक्षकों के साथ भी धक्कामुक्की की गई।
स्कूल स्टाफ ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।बचीटी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापक हीना बिशनोई सहित शिक्षक सचिन त्यागी, राहुल त्यागी, पूनम देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि विद्यालय की अध्यापिका सायरा बानो बीएलओ का कार्य भी देख रही हैं।
आरोप है कि बृहस्पतिवार को गांव निवासी दो युवक विद्यालय पहुंचे और वोटर लिस्ट में नाम न होने की बात लेकर सायरा बानो के साथ अभद्रता करने लगे।विरोध करने पर उन्होंने गाली गलौज करनी शुरु कर दी।
इस दौरान अन्य शिक्षक वहां पहुंचे तो उनके साथ भी धक्कामुक्की की गई।वहीं, बीएलओ सायरा बानो का आरोप है कि शिकायत के बाद भी आरोपियों पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। कार्रवाई न होने तक वह बीएलओ का कार्य नहीं करेंगी।उधर,एसडीएम अंकुर वर्मा ने मामले की जांच तहसीलदार को सौंपी है।