Weather News: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद हिमाचल प्रदेश में तापमान - 12 डिग्री
दिसंबर का महीना चल रहा है और ऐसे में देश के कई हिस्सों में लोगों को अब ठंड का एहसास होने लगा है। सबसे ज्यादा ठंड का एहसास पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों को देखने ...
अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
देश में धीरे-धीरे ठंड का एहसास होने लगा है। पहाड़ी इलाकों में भी जमकर बर्फबारी हो रही है। इसके बाद से पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों को कड़ाके की ठंड का अब सामना करना पड़ रहा है।
- पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड
दिसंबर का महीना चल रहा है और ऐसे में देश के कई हिस्सों में लोगों को अब ठंड का एहसास होने लगा है। सबसे ज्यादा ठंड का एहसास पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों को देखने को मिल रहा है। पहाड़ी इलाकों में हिमाचल प्रदेश का एक ऐसा जिला है जहां पर पारा - 12 तक पहुंच गया है। इसके बाद से लोगों को कंपकपा देने वाली ठंड का एहसास होने लगा है। मौसम विभाग ने बताया कि लाहौल-स्पीति, चंबा, कुल्लू, किन्नौर जिलों और कांगड़ा के ऊंचे इलाकों में 12 दिसंबर को हल्की बारिश और बर्फबारी को छोड़कर अगले सात दिन तक मौसम शुष्क रहेगा।
Also Read- Weather News: दिल्ली में लुढ़का पारा तो बढ़ गई ठंड, बाकी के राज्यों का कुछ ऐसा हाल।
- लाहौल स्पीति में सबसे ज्यादा ठंडा मौसम
हिमाचल प्रदेश के सबसे ज्यादा ठंडा जिले की बात की जाए तो लाहौल स्पीति के ताबो में सबसे ज्यादा ठंड पड़ रही है।यहां न्यूनतम पारा 12.7 पर पहुंच गया है।स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि शिमला के खदराला, कोकसर (लाहौल-स्पीति) और कल्पा में क्रमश: 2.0 सेंटीमीटर, 0.5 सेंटीमीटर और 0.2 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई। वहीं स्थानीय प्रशासन ने बताया है कि निचले हिस्सों में बारिश और पहाड़ी वाले इलाकों में बर्फबारी 24 घंटे के अंदर देखने को जरूर मिलेगी। वही मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों से अपील की है कि वह अपने घरों से कम से कम बाहर निकले तो वही बर्फबारी वाले इलाके में बाहर चलाते समय थोड़ी सावधानियां बरतें। क्योंकि ऐसे में दुर्घटनाओं के मामले सबसे अधिक सामने आते हैं। वहीं जम्मू कश्मीर और लद्दाख को लेकर की भी कहा गया है कि यहां के भी कुछ हिस्सों में बर्फबारी हो रही है।
What's Your Reaction?