भूमि पर कब्जे के प्रयास का आरोप,कार्रवाई की मांग
देवबंद: एक व्यक्ति ने एसडीएम को पत्र देकर कुछ लोगों पर उसकी संपत्ति पर कब्जे का प्रयास करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं आरोप यह भी है कि उक्त लोगों ने ग्राम समाज की भूमि पर भी कब्जा किया हुआ है।
शनिवार को मोहल्ला बेरुन कोटला निवासी परवेज ने एसडीएम अंकुर वर्मा को भेजे पत्र में बताया कि भायला फाटक स्थित बेरुन हदूद में स्थित उसकी भूमि को मोहल्ला पठानपुरा निवासी कुछ भूमाफिया किस्म के लोग कब्जाना चाहते हैं।जो उक्त भूमि को पूर्वजों की बताते हुए कई बार झूठी शिकायत भी कर चुके हैं।
जबकि शिकायत के आधार पर राजस्व और तहसील की टीम ने जांच कर आख्या प्रस्तुत की थी कि असगरिया रोड से शजरे एवं राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार 64 गट्ठों पर अंदर हदूद की सीमा है, जो पिछले सौ वर्षों से चली आ रही है और इसी सीमा से मिलती हुई ग्राम समाज की भूमि है।
जिसकी पूर्व में भी रिपोर्ट भेजी जा चुकी है।परवेज का आरोप है कि उक्त लोगों द्वारा ग्राम समाज की भूमि का इकरारनामा भी किया हुआ है।उसने अपनी भूमि को बचाने के लिए न्यायालय से स्थगन आदेश प्राप्त किया हुआ है। पीडित ने कार्रवाई की मांग की है।