खबर उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा से है जहां सीएम योगी की पुलिस ने जनता को धनतेरस से पहले 40 लाख रुपए का तोहफा और खोई हुई खुशी लौटाई है, जिसकी वजह से 197 लोगों के चेहरे पर खुशी लौट आई है पुलिस के इस कार्य की सराहना चारों तरफ हो रही है।
आपको बता दें अमरोहा पुलिस ने आज कई साल पहले खोए हुए और चोरी किए हुए 200 मोबाइल फोन को वापस किया है जिनकी कीमत करीब 40 लाख रुपए है, मोबाइल फोन पाने वालों के चेहरे भी खिल उठे और उन्होंने अमरोहा पुलिस की जमकर तारीफ की, मोबाइल पाने वालों का कहना था कि 3 साल बाद हमारा मोबाइल हमें वापस मिला है।
जिसकी हमें उम्मीद भी नहीं थी, आज योगी आदित्यनाथ की पुलिस ने मोबाइल देकर यह साबित कर दिया है कि प्रदेश मे कानून का राज है आखिर अमरोहा पुलिस ने अपना स्लोगन उत्तर प्रदेश पुलिस जनता के लिए सदैव तत्पर को साबित कर दिखाया है जो लोग उम्मीद खो चुके उनकी उम्मीद को वापस ला दिया।
योगी की पुलिस ने अमरोहा एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि करीब 40 लाख रुपए कीमत के मोबाइल आज वापस किए गए हैं और मोबाइल को ढूंढने वाली टीम को ₹25000 का इनाम दिया गया है और पुलिस द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना चारों तरफ हो रही है। इस पुलिस टीम मे बरामद करने वाली टीमः-
- उ0नि0 बिजेन्द्र मलिक प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद अमरोहा ।
- उ0नि0 रमेश सहरावत प्रभारी एसओजी टीम जनपद अमरोहा ।
- हे0का0 गौरव शर्मा सर्विलांस सेल जनपद अमरोहा ।
- उ0नि0 सुक्रमपाल राणा एसओजी टीम जनपद अमरोहा ।
- हे0का0 प्रवेश कुमार बर्मन सर्विलांस सेल जनपद अमरोहा
- हे0का0 विजय शर्मा एसओजी टीम जनपद अमरोहा
- का0 अरविन्द शर्मा सर्विलांस सेल जनपद अमरोहा ।
- हे0का0 मोहित विशेष टीम जनपद अमरोहा ।
- का0 लवी चौधरी सर्विलांस सेल जनपद अमरोहा ।
- का0 राकेश एसओजी टीम जनपद अमरोहा ।
- का0 कमल सर्विलांस सेल जनपद अमरोहा ।
- का0 शिवांक विशेष टीम जनपद अमरोहा ।
- का0 आशीष कुमार एसओजी टीम जनपद अमरोहा ।
- का0 अंकुर कुमार विशेष टीम जनपद अमरोहा ।
- का0 कृष्णवीर सिंह एसओजी टीम जनपद अमरोहा रहे।
#अमरोहा
धनतेरस पर अमरोहा पुलिस का जनता को तोहफा
41लाख रुपए की कीमत के चोरी व खोए हुए 197 स्मार्टफोन किए बरामद
खोए हुए मोबाइल मिलते ही खेले लोगों के चेहरे
पुलिस ने दिवाली से पहले चोरी हुए खोए हुए 40 लाख रुपए के मोबाइल किए बरामद
एसओजी और सर्विलांस टीम ने किए मोबाइल@amrohapolice pic.twitter.com/LffnwDX7Gc
— Initiate News (INA NEWS) (@ina24news) November 9, 2023
कुंवर अनुपम सिंह एस पी अमरोहा