अमरोहा। राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर तेज रफ्तार का कहर जारीसड़क किनारे खड़े बस चालक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार कर हवा में उड़ाया।
टक्कर लगने के बाद घायल अवस्था में अस्पताल ले जाते वक़्त युवक की हुई मौत।
तेज रफ्तार बताई जा रही हादसे का कारण घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजो।
आरोपी चालक कार के साथ पुलिस ने पकड़ा, डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव मुंडा इम्मा का रहने वाला था मृतक बस चालक हिलाल
सुबह अपने घर से बस चलाने निकला था मृतक, हाईवे किनारे सवारी का कर रहा था इंतजार,नेशनल हाईवे 9 डिडौली कोतवाली क्षेत्र के सागर रत्ना के पास की घटना।
साजिद मृतक का दोस्त
#अमरोहा
राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर तेज रफ्तार का कहर जारी
टक्कर लगने के बाद घायल अवस्था में अस्पताल ले जाते वक़्त युवक की हुई मौत
तेज रफ्तार बताई जा रही हादसे का कारण
नेशनल हाईवे 9 डिडौली कोतवाली क्षेत्र के सागर रत्ना के पास की घटना@amrohapolice pic.twitter.com/kMkkfdBdJ8
— Initiate News (INA NEWS) (@ina24news) November 15, 2023