Amroha: रजबपुर पुलिस व एसओजी टीम को मिली बड़ी सफलता

amroha-rajabpur-police-and-sog-team-got-big-success
Spread the love

खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा से हैं जहा अमरोहा के थाना रजबपुर पुलिस और SOG टीम को बड़ी कामयाबी मिली है अमरोहा जिले में लूट की घटना को अंजाम देने वाले साथी लुटेरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से चोरी और लूट की 11 बाइक एक तमंचा दो चाकू पुलिस ने शामिल लुटेरों से बरामद किए हैं आरोपी गैंग के सरगना नाबालिक युवकों के साथ लूट की घटना को अंजाम देते थे

तेज़तर्रार आईपीएस कुंवर अनुपम सिंह अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं आपको बता दे पूरा मामला अमरोहा के थाना रजबपुर का है जहां SOG की टीम और रजबपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है

गैंग के सरगना नाबालिक मासूम बच्चों के साथ मिलकर जिले में लूट की घटना को अंजाम देते थे यूपी के कौशांबी के रहने वाले संतोष ने कुछ महीने पहले अमरोहा आकर एक गैंग तैयार किया और उसके बाद नाबालिक बच्चों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देते हैं

इस पूरे माल मिले में क्षेत्राधिकार विजय कुमार राणा ने बताया कि गैंग के सरगना दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है उनके कब्जे से अवैध चाकू तमंचा और चोरी की गई बाईक बरामद कर ली है आरोपियों को जेल भेजा दीया गया हैं।

रिपोर्टर – एम हारिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *