Bajpur: एक्सीडेंट की घटनाओं को लेकर जागरूकता रैली निकाली

बाजपुर। विधानसभा क्षेत्र में लगातार हो रहे एक्सीडेंट की घटनाओं को लेकर आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज बरहैनी के राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवकों ने नैनीताल मुख्य मार्ग पर सड़क सुरक्षा रैली निकालकर क्षेत्र वासियों को सड़क सुरक्षा के नियमों को जागरूक किया।
स्वयं सेवकों ने– “दुर्घटना से अगर रखना है दूरी तो हेलमेट सबसे जरूरी” “सुरक्षा के साथ समझौता दुर्घटनाओं को न्योता” ,”आपका भविष्य आपके हाथ– हेलमेट सदा रखे साथ” “सड़क सुरक्षा का रखो ध्यान ट्रैफिक नियमों का करो सम्मान”
,‘वाहन नियंत्रित गति से चलाएं जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाएं। प्रधानाचार्य महेश कुमार ने कहा कि जीवन अनमोल है इसे दुर्घटनाओं में खोना परिवार के लिए एक बहुत बड़ा कष्ट होता है।जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना धर्मेंद्र सिंह बसेड़ा में कहा एक जीवन की हानि पूरे परिवार के लिए अभिशाप बन जाती हैं।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य महेश कुमार,धर्मेंद्र सिंह बसेड़ा,अमित अग्रवाल,सुनील सक्सैना,मुकेश शर्मा,रजनी शर्मा,रामलाल,कौशल किशोर मोर्य,विशाल कुमार,अनिल कुमार,पवन कुमार,रमेश, डॉ सुरेश भट्ट विशाल कुमार आदि थे।
रिपोर्टर :आमिर हुसैन