बाजपुर: छात्राओं ने निकाली सड़क सुरक्षा जन जागरूकता रैली

बाजपुर आदर्श कन्या इंटर कॉलेज के छात्राओ ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत निकाली जन जागरूकता रैली।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर के तत्वावधान में आदर्श कन्या इंटर कॉलेज बाजपुर में प्रधानाचार्य डॉ०प्रीति रस्तोगी की अध्यक्षता में जागरूकता शिविर के माध्यम से पराविधिक कार्यकर्ता मोहम्मद शहीद ने सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत सड़क सुरक्षा नियमों व 9 सितंबर को लगने बाली रा० लोक अदालत तथा
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर की ओर से मिलने वाली निशुल्क विधिक सेवाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी देकर एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी नानू उत्प्रेति के नेतृत्व में छात्राओं ने जन जागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया।
इस दौरान पीएलवी गीताजोशी,जीवन जोशी, अध्यापिकाएं अनीता राठौर, श्वेता सरना, नीलम सूर्यवंशी,रेखा मौर्य,रश्मि यादव,वंदना आदि मौजूद रही।
रिपोर्टर :आमिर हुसैन