Baitul: दहेज प्रताड़ना ने ले ली एक और नवविवाहिता की जान, परिजनों ने लगाए मारपीट के गंभीर आरोप

पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है मृतिका वर्षा कटुके  उम्र 25 साल निवासी बोरगांव कि कल गुरुवार रात 8:00 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो ग....

Nov 9, 2024 - 01:03
 0  24
Baitul: दहेज प्रताड़ना ने ले ली एक और नवविवाहिता की जान, परिजनों ने लगाए मारपीट के गंभीर आरोप

कहा, मर्डर करके लटका दी लाश, पुलिस कर रही मामले की जांच

Baitul News INA.

रिपोर्ट: शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम बोरगांव में एक 25 वर्षीय महिला ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इधर महिला के मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर आरोप लगाया कि दहेज के लिए बेटी के साथ पिछले तीन-चार सालों से लगातार मारपीट की जा रही थी और दहेज में उन्होंने ₹500000 दे भी दी है और 5 लाख रुपए के लिए बेटी की हत्या कर उसे फांसी पर लटकाया गया है। पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है मृतका वर्षा कटुके  उम्र 25 साल निवासी बोरगांव कि कल गुरुवार रात 8:00 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उनका शव उनके घर में फांसी पर लटका हुआ मिला था।

गोकुल धाकड़ (  मृतका के पिता )

मृतका की मां सावित्री धाकड़ ने बताया कि वर्षा ने दो दिन पहले फोन करके बताया था कि उसका पति राजा और सास, ननद उसके साथ मारपीट कर रहे हैं और फिर कल उन्हें बेटी की मौत की सूचना मिली। इधर मृतका के पिता गोकुल ने बताया कि उन्हें शंका है कि उनकी बेटी की हत्या कर फांसी के फंदे पर लटकाया गया है,क्योंकि महिला का पति लगातार उसे दहेज के लिए परेशान कर रहा था। परिजनों ने तीन किस्तों में 5 लाख रुपए दिए थे, लेकिन उसका पति और 5 लाख रुपए की मांग कर रहा था। नहीं देने पर उसकी बेटी के साथ लगातार मारपीट की जा रही थी।

कमला जोशी ( अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक)

मृतका का पिता अस्वस्थ है और पिछले कई दिनों से बिस्तर पर है, ऐसे में बच्ची की सहायता के लिए कोई नहीं जा पाया,अत्यधिक विवाद होने पर गांव से 10 लोगों की टीम ने जाकर समझाइए थी। जिसके बाद कुछ दिन बेटी को ठीक से रखा और फिर मारपीट शुरू कर दी गई। थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया कि फिलहाल मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की जा रही है,मृतका के शव को नगर के सरकारी अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है, जहां उसके परिजन भारी संख्या में उपस्थित है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow