बाजपुर। आयुष मंत्रालय भारत सरकार, निदेशक होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाएं उत्तराखंड डॉ0 जे0 एल0 फिरमाल एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी,उधम सिंह नगर, डॉ 0महेश चंद्र जोशी के आदेशानुसार “आयुष्मान भव” अभियान सेवा पखवाड़ा,के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय एन0एन0 टोपा में स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन ग्राम प्रधान ,एन 0एन0 टोपा, रेशमा द्वारा किया गया।
स्वास्थ्य मेले में आयुष्मान भारत योजना, डेंगू जागरूकता अभियान, पोषण व स्वस्थ जीवन शैली, योगाभ्यास,हर्बल वादप वितरण एवं निशुल्क होम्योपैथिक परामर्श एवं औषधियो का वितरण किया गया।
स्वास्थ्य मेले में बी0एच0डब्लू0 सीमा रानी, आशा कार्यकर्ती, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय,एन0एन0टोपा के समस्त स्टाफ ने प्रतिभाग किया।
स्वास्थ्य मेले का आयोजन आयुष हेल्थ एंड वैलनेस केंद्र, बाजपुर की समस्त टीम डा0शिखा सम्मल, फार्मासिस्ट वतन कुमार, योग अनुदेशक कुलदीप सिंह और शहनाज द्वारा किया गया ।योगाभ्यास सत्र मे 29 छात्र छात्राओ ने प्रतिभाग, स्वास्थ्य मेले 480 पहुंचे।
रिपोर्टर :आमिर हुसैन