बाजपुर। डीएम उदयराज सिंह ने कर्ज वसूली को लेकर उधम सिंह नगर जिले में सभी तहसीलों को सख्त निर्देश दिए हैं शीघ्र ही वसूली की जाए। जिस पर तहसीलदार अक्षय कुमार भटट ने बताया विधानसभा क्षेत्र में 17 कराड़े रूपये की स्टोन क्रेशर खनन कार्य एवं आबकारी सहित विभिन्न देयकोें में राजस्व वसूली करने का कार्य तेजी से चल रहा है।
जिसमें उन्होंने बताया अगस्त तक 10% वसूली की जा चुकी है अभियान अभी जारी है।तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने बताया
जिसमें सर्वाधिक पहिवन,व्यापार कर,आबकारी,खनन मामले की है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर विभिन्न देयकों में मानकों से बेहद कम राजस्व वसूली होने पर संग्रह अमीनों से लिखित में जबाव तलब किया गया है।सग्रह अमीनों को वसूली अभियान तेज करने की हिदायत दी गई है। क्षेत्र में लगभग 15000 आरसी काटी गई है।
बड़े बकायादारों के घरों पर दबिश दी जा रही है।कई बडे़ बकायद घरों पर नहीं मिल रहे। उन्होंने बकायादारों से धनराशि जमा करने को कहा है।अन्यथा वसूली अभियान के अंतगर्त बंदी बनाने की कार्रवाई की जाएगी।शासन प्रशासन के नियमानुसार बड़े बकायादरों पर कार्रवाई के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए है।
कर्ज वसूली की कार्रवाई को लेकर कर्जदारों में हड़कंप बचा हुआ है कई कर्जदार अपने घर छोड़कर मौके से फरार चल रहे हैं।
रिपोर्टर :आमिर हुसैन