गुंजन सुखीजा के दूरभाष पर दिए गए आश्वासन पर ट्रैक्टर मार्च स्थगित, संपूर्ण समाधान के लिए समय सीमा निर्धारित करने की मांग, विरासतन दर्ज करने के आदेश का किया स्वागत
बाजपुर। भूमि बचाओ आंदोलन की हंगामेदार बैठक भारतीय किसान यूनियन के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष विक्की रंधावा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।भाजपा नेता गुंजन सुखीजा के साथ हुई वार्ता के संबंध में जानकारी दी गई व सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई के बारे में अवगत कराया गया।
जिस पर विरासतन दर्ज करने के आदेश का स्वागत करते हुए भूमि धरी मामले के संपूर्ण समाधान की बात कही गई साथ ही 24 सितंबर को प्रस्तावित ट्रैक्टर मार्च को स्थगित करने के विषय पर जोरदार हंगामा हुआ।बैठक में कई आंदोलनकारियों ने संपूर्ण समाधान के लिए समय सीमा निर्धारित किए जाने की मांग की समय सीमा के निर्धारण को लेकर आंदोलन स्थल से ही मध्यस्थता कर रहे गुंजन सुखीजा से दूरभाष पर वार्ता की गई।
उन्होंने मुख्यमंत्री के हवाले से जानकारी दी कि अगले कुछ ही दिनों में संपूर्ण समाधान के लिए एक निर्धारित समय आंदोलनकारी को बता दिया जाएगा। सीएम से बात होने के बाद ट्रैक्टर मार्च को आगामी बैठक तक स्थगित कर दिया गया है।बैठक में भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक जगतार सिंह बाजवा,आयोजक रजनीत सिंह सोनू कुलबीर सिंह,राजेश सिंघल, गुरमीत सिंह पिंकू ,दर्शन गोयल,बल्ली सिंह चीमा,संजय सूद ,विजेंदर डोगरा,जसवीर सिंह,हरदीपसिंह, एनबी भट्ट, सन्नी खेरा,मौजूद रहे।
क्रमिक अनशन पर बैठे आंदोलनकारी, तहसील परिसर में सत्याग्रह रहेगा जारी
बाजपुर।रोजाना की तरह आज10 वे दिन क्रमिक अनशन पर राजेश सिंघल,कुलबीर सिंह,गुरमीत सिंह, हरदीप सिंह,जसवीर सिंह बैठे।
स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभी अनशनकारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
रिपोर्टर: आमिर हुसैन