Bajpur: धरना स्थल पर पहुंचे सन्त बाबा प्रताप सिंह,किसानों की 24 सितंबर को ट्रैक्टर रैली ऐतिहासिक होगी।

bajpur dharana sthal par pahunche sant baba pratap singh
Spread the love

बाजपुर। 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि के भूमिधरी अधिकारों को लेकर 49 वे दिन भी भूमि बचाओ आंदोलन में क्रमिक अनशन पर अशोक गोयल,संजय सूद,दर्शन लाल गोयल,चन्द्र प्रकाश कांग्रेस के नगर अध्यक्ष एवं व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सत्यवान गर्ग बैठे।

वक्ताओं ने कहां की भूमि बचाओ आंदोलन मुकम्मल मुकाम तक पहुंचाया जाएगा।जब तक भूमि धरी अधिकार नहीं मिल जाते तब तक आंदोलन संयम व शांतिपूर्वक चलता रहेगा वक्ताओं ने इस मामले में अभी तक की कार्रवाई को सकारात्मक बताया है लेकिन कार्रवाई की गति धीमी होने के कारण असंतोष भी व्यक्त किया।

आन्दोलन कारियो ने 24 सितंबर को होने वाली ट्रैक्टर रैली को ऐतिहासिक रैली बनाने की योजना बनाई है फिर भी सरकार अगर नही जागती है तो आंदोलन को और भी तेज किया जाएगा।

संत बाबा प्रताप सिंह जी धरना स्थल पर पहुंचे क्रमिक अनशन पर बैठे व्यापारियों को माल्यार्पण कर स्वागत किया व आंदोलन जीतने का आशीर्वाद दिया। बल्ली सिंह चीमा,जगजीत सिंह, निरंजन दास गोयल, बलदेव सिंह बीड़ी जोशी,मनोज गुप्ता अमरनाथ शर्मा आदि ने संबोधित किया।

bajpur dharana sthal par pahunche sant baba pratap singh

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाकियू के नेता दलजीत सिंह रंधावा,ने की संचालन सनी निज्जर ने किया।इस मौके पर कर्म सिंह पडडा ,राजनीत सिंह सोनू, विक्की रंधावा,कुलबीर सिंह,राजेश सिंघल , श्याम गोयल,प्रताप संधू ,अजीत प्रताप सिंह, बिजेंदर डोगरा,सतनाम सिंह रंधावा, अमरनाथ शर्मा,अमन सिंह,पाल सिंह,बाबू सिंह चौहान,हरदीप सिंह, रूड सिंह,जीत सिंह,गुरदीप सिंह,तरसेम सिंह ,सनी खैर, गुरविंदर सिद्धू,जसमीत भुल्लर, सतपाल पन्नू ,गुरु प्रताप सिंह काका ,मोनी भुल्लर आदि मौजूद थे।

रिपोर्टर : आमिर हुसैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *