Bajpur: कच्ची जहरीली शराब को लेकर महिलाओं ने एसआई मनराल को घेरा।

bajpur kachi sharab ko lekar mahilaon ne S I manraal ko ghera
Spread the love

बाजपुर। ग्राम महेशपुरा की आक्रोशित महिलाओं ने कच्ची जहरीली अवैध शराब को लेकर कोतवाली में एसआई देवेंद्र मनराल का घेराव कर शराब माफिया के खिलाफ नाम जाद तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की।

जिस पर कोतवाल प्रवीण सिंह कश्यारी ने महिलाओं को शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। महिलाओं संयुक्त रूप से आरोप लगाते हुए बताया कच्ची अवैध शराब का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है जिसमें शराब माफियाओ में रज्जी पुत्री सुवेग सिंह,राजू पुत्र कल्लू राम,वव्लु पुत्र भगवान दास द्वारा कच्ची अवैध जहरीली शराब जमकर बेची जा रही है।

इसकी वजह से युवाओं को भी शराब की लत लग रही है हमारे पति कम करके आते हैं और शराब पी जाते हो बीमार हो रहे हैं। जितना पैसा कमा कर लाते हैं शराब में लुटा देते हैं और शराब पीने के लिए हमसे पैसे मांगते हैं हम लोग पैसे नहीं देते हैं तो हमारे पति हमारे साथ मारपीट करते हैं।

नशे का प्रकोप युवाओं में वढ़ता जा रहा है जिसकी वजह से क्राइम भी वड़ रहा है और युवाओं की जिंदगियां बर्बाद हो रही है।महिलाओं ने बताया ग्राम महेशपुरा में इन दो वर्ष में लगभग दो दर्जन लोगों की सच्ची अवैध शराब पीकर मौत हो चुकी है।

शराब माफिया की वजह से हम अपने बच्चों को पढ़ा लिखा भी नहीं पा रहे हो ना ही लड़कियों की शादी कर पा रहे हैं कच्ची जहरीली शराब पीकर हमारे पति और बच्चे बीमार पड़ रहे हैं जिनका इलाज भी नहीं हो पा रहा है और वह इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं।

कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने महिलाओं की समस्या को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर कमलेश,सुनीता,लीला, माया,चंपा,शारदा,सावित्री,मनीषा, कलावती,ओमवती आदि मौजूद थी।

रिपोर्टर: आमिर हुसैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *