Bajpur: बाजपुर के किसानों का सरकार के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा।

बाजपुर। 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि के मालिकाना हक की मांग को लेकर भूमि बचाओ सत्याग्रह आंदोलन के 48 वे दिन भी अपार समर्थन मिल रहा है।वही 6 लोग सुबह 8: बजे से कुलबीर सिंह,अजीत प्रताप सिंह रंधावा,तजेश्वर सिंह चीमा,विजेन्द्र डोगरा,गुरमीत सिंह पिंकू,खड़ग सिंह शाम के 6:बजे तक क्रमिक अनशन पर बैठे हैं।
भूमि बचाओ आंदोलन में क्रमिक अनशन पर वक्ताओं ने कहा भूमि अधिकार की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं आज 48 दिन हो गए हैं और क्रमिक अनशन भी रेगुलर चल रहा है लेकिन सरकार की कान पर जूह नहीं रिंग रही है सरकार षड्यंत्र के तहत किसानों को उजाड़ने का प्रयास कर रही है।
जो किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा जबकि सरकार को जनहित में देखते हुए भूमि का मालिकाना हक देना चाहिए। देश के अन्नदाताओं को सरकार परेशान कर रही है किसान व्यापारी मजदूर अपना घर परिवार छोड़कर 24 घंटे भूमि बचाओ आंदोलन पर बैठे हैं।
जबकि स्थानीय नेताओं एवं लोकसभा सांसद अजय भट्ट नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य को सरकार से वार्ताकार शीघ्र ही भूमिका मलिकाना हक दिलाना चाहिए जो उनका कर्तव्य बनता है।
भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक जगतार सिंह बाजवा किसान आंदोलन के मुख्य लीडर रजनीत सिंह सोनू आंदोलन में आए सभी व्यापारी मजदूर किसानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसान अपनी जायज मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं और धरने से जब तक उठने वाले नहीं जब तक मालिकाना हक सरकार हमको नहीं दे देती।
इस मौके पर हरप्रीत सिंह निज्जर,गुरविंदर सिंह,लड्डू सिंह,। सुखविंदर सिंह,सतपाल गर्ग,हरेंद्र सिंह हुड्डा,हरपाल यादव,दीनदयाल सिंह,सुनील पाठक,राजकिशोर आदि किसान मौजूद थे।
रिपोर्टर :आमिर हुसैन