Mussoorie News: मसूरी में बजरंग दल का बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर आक्रोष रैली, मोहम्मद यूनुस खान का पुतला फूंका।
पहाड़ों की रानी मसूरी में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का जमकर विरोध किया इस मौके पर उन्होंने मसूरी....
रिपोर्टर सुनील सोनकर
पहाड़ों की रानी मसूरी में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का जमकर विरोध किया इस मौके पर उन्होंने मसूरी झूला घर से गांधी चौक तक आक्रोश रैली निकाली और बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस खान का पुतला फूंक कर जमकर नारे बाजी की। बजरंग दल के संदीप खेरवाण और मनदीप हिन्दू ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार करने वाले बांग्लादेशियों से ऊपर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज बांग्लादेश में हिंदू सुरक्षित नहीं है उनके साथ लगातार अत्याचार और हत्या की जा रही है।
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में सनातनियों पर काफी अत्याचार हो रहा है. हिन्दुओं के घरों से लेकर मंदिरों तक को निशाना बनाया जा रहा है, मंदिर की मूर्तियों को तोड़ जा रहा है. हमने कभी किसी देश पर अतिक्रमण नहीं किया है लेकिन आज बांग्लादेश के जो ताजा हालात हैं वो काफी दुखद हैं. भारत में यूनुस खान की सरकार में अत्याचार बढ़े हैं ।उन्होने कहा कि, 1971 में पाकिस्तान से विभाजित कर भारत ने बांग्लादेश का निर्माण किया था, बांग्लादेश के निर्माण के लिए तमाम हिंदुओं ने अपना बलिदान दिया था. निर्माण से लेकर तब से अब तक हमेशा ही भारत बड़े भाई की भूमिका में काम करता रहा है, हमेशा ही भारत ने बांग्लादेश की मदद की है।
Also Read- Mussoorie News: डीएलएफ फाउंडेशन मसूरी ने महिला समूह को स्वरोजगार से जोड़ने की करी पहल।
लेकिन पिछले कुछ दिनों में बांग्लादेश में जिस तरह से हिंदुओं और मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है, उससे भारत के साथ विश्व के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले सनातनी काफी आहत हैं. बांग्लादेश में यूनुस खान की सरकार बनने के बाद से अत्याचार और अधिक बढ़े हैं. यूनुस खान से शांति का नोबेल पुरस्कार वापस लेना चाहिए। उन्होने भारत सरकार को पहल करके बांग्लादेश में रह रहे हैं हिंदुओं को सुरक्षा को लेकर काम करना चाहिये। उन्होंने कहा कि हिंदुओं पर किसी भी हाल में अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए जाने की मांग की गई है ।
What's Your Reaction?