खबर बलिया से है जहां अवर अभियंता व ठेकेदारों के बीच हुई मारपीट मामले में आरोपियों कि गिरफ्तारी कि मांग को लेकर नगर के लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड में चल रहा धरना जारी रहा ।धरनारत कर्मचारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सीआरओ को सौपा।
#बलिया
अवर अभियंता व ठेकेदारों के बीच हुई मारपीट मामले में आरोपियों कि गिरफ्तारी कि मांग को लेकर नगर के लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड में चल रहा धरना जारी रहा
धरनारत कर्मचारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सीआरओ को@dmballia @balliapolice pic.twitter.com/iiuJfLBFmL
— Initiate News (INA NEWS) (@ina24news) November 10, 2023
राहुल सिंह डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ