खबर बलिया के बांसडीह कोतवाली के बकंवा गांव के बाहर सड़क किनारे खेत में बोरी में युवक का शव मिलने के बाद ईलाके में दहशत का माहौल बन गया। सुबह खेत की जुताई करने गए ट्रैक्टर चालक की नजर बोरे में पड़ी तो वह हटाने लगा ।उसे खोला तो अंदर शव देखकर उसके होश उड़ गए।
वह चिल्लाने लगा। इससे खबर लगते ही सैकड़ो की भीड़ जुट गई युवक की शिनाख्त स्थानीय गांव निवासी इरफान 22,23 वर्ष के रूप में हुई। इसकी खबर लगते ही खलबली मच गई सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी का क्षेत्राधिकारी एस वैश्य व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी कर जांच पड़ताल में जुट गई। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बकंवा गांव निवासी सिराजुद्दीन टेंट का व्यवसाय करते हैं चार संतानों में सबसे छोटा इरफान था। बुधवार की रात अज्ञात बदमाशों ने उसकी हत्या कर उसकी लाश को बोर में बंद कर करके पीछे खेत के फेंक दिया था। नौजवान बेटे की हत्या पर पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। पिता ने बताया कि शाम को बाहर में खाना खाकर लौटने की बात कह कर घर से गया था।
देर रात तक वापस नहीं लौटा। उसके मोबाइल फोन पर फोन करने पर आफ आ रहा था। सुबह उसकी लाश घर के पीछे खेत में बोर में मिली। घटनास्थल पर पहुंचे एसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने कहा कि बांसडीह कोतवाली के बकंवा गांव के बाहर खेत में एक युवक का शव बोरी मिला है। गर्दन पर चोट के निशान मिले हैं। आरोपी जल्दी पुलिस के गिरफ्त में होंगे पुलिस करीब 10, 12 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है।
Report -S.Asif Hussain zaidi.