बाराबंकी। पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक जिला कारागार डॉ एस.एन साबत ने जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार औऱ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के साथ संयुक्त रूप जिला कारागार का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने पुलिस बल के साथ जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान कैदियों के बैरक, भोजनालय, अस्पताल आदि का निरीक्षण कर कैदियों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण व स्वच्छता हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। साथ ही समय से कैदियों की पेशी कराने के लिए भी सम्बन्धित को निर्देशित किया।