Bazpur: बरहैनी रेंज ने खैर के 13 नग पकड़े

बाजपुर।बरहैनी रेंजर प्रदीप असगोला ने वन संपदा की रोकथाम के लिए छापामार अभियान चलाया गया जिसमें ग्राम मढ़ैय्या हट्टू में तस्करों द्वारा जंगलात क्षेत्र से अवैध रूप से काटी गई खैर की लकड़ी के 13 नग कटकर खाली प्लाट में रखे हुए पकड़े गए जिसकी कीमत एक लाख रुपए बताई गई है।
प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागंरी एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी श्रीमती शशि देव के निर्देशन में अवैध काटन खनन शिकार की रोकथाम हेतु चल रहे अभियान अंतर्गत 11 सितंबर को वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार असगौला के नेतृत्व मैं मङैय्या हट्टू ग्राम से खाली प्लॉट मैं 13 नग खैर बरामद हुए।
फॉरेस्ट अधिनियम एक्ट के तहत अज्ञात वन तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।वन टीम में वनरक्षक दीपक नेगी वन दरोगा शेर सिंह,पंकज सिंह वनरक्षक जयप्रकाश यादव वनरक्षक दीपक चौहान वनरक्षक जयपाल सिंह दिनेश पंत
रोपण रक्षक आदि मौजूद थे।
बाजपुर आमिर हुसैन