Bazpur: हिंदी दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ

Bazpur A symposium was organized on Hindi Day.
Spread the love

हिंदी दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ

बाजपुर। आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज बरहेनी में हिन्दी दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी और कविता पाठ का आयोजन किया गया।सहायक अध्यापक डॉ सुरेश भट्ट ने हिन्दी दिवस मनाने के कारणों पर प्रकाश डाला।

शिक्षक धर्मेन्द्र सिंह बसेड़ा ने स्व रचित कविता ‘मन तू क्यों बैचेन है’ सुनाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।अमित अग्रवाल ने कहा कि हिन्दी की यह खूबी है कि एक ही शब्द ने अनेकों प्रयोग और अर्थ बन जाते हैं।

गोष्ठी में लीलाधर पलड़िया ,चंद्र प्रकाश गौतम ,सुनील।सक्सेना,रजनी शर्मा, अनिल मनोरी, बी डी राजपूत आदि ने भी विचार रखे।

प्रभारी प्रधानाचार्य कौशल कुमार मौर्य ने सबको हिन्दी दिवस की बधाई देते कहा कि भाषा हमारी कर्ण प्रिय होनी चाहिए।कार्यक्रम का संचालन हिन्दी प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवक छात्र छात्राएं मौजूद थे।

बाजपुर – रिपोर्टर :आमिर हुसैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *