भूमि बचाओ आंदोलन 36वां दिन

Bazpur Bhoomi Bachao Andolan 36th day
Spread the love

बाजपुर युवा पंचायत में युवाओं के हवाले रहा मंच

युवा शक्ति ने ललकारा कहा पूर्वजों के अधिकार लेकर रहेंगे

बड़ों के मार्गदर्शन में चलने का संकल्प दोहराया

बरहैनी व्यापार मंडल व गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने दिया समर्थन

बाजपुर।भूमि बचाओ आंदोलन के मंच से क्षेत्र के युवा उत्तराखंड सरकार पर जमकर बरसे और सरकार को आगाह किया 20 गांव की भूमि के हजारों परिवारों से छीने गए भूमि धरी अधिकार वापस लिए बिना युवा शक्ति अब चैन से नहीं बैठेगी।

ग्रामीण क्षेत्र के युवा वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा युवा शक्ति अपने पूर्वजों की खून पसीने से बनाई गई भूमि के भूमिधरी अधिकारों को जब तक वापस नहीं ले लेती तब तक हर स्तर पर संघर्ष करने के लिए तैयार है।

किसानों द्वारा तहसील दिवस में एसडीएम राकेश चंद तिवारी को भूमि अधिकार दिए जाने सहित अन्य शिकायतें दर्ज कराई।

युवाओं ने कहा भूमि बचाओ आंदोलन के मार्गदर्शक जो भी गाइडलाइन तय करेंगे हम उसका पालन करेंगे लेकिन किसी भी कीमत पर छीने गए भूमिधरी अधिकारों को वापस लिए बिना चैन से नहीं बैठेंगे।

सरकार इस मुगालते में ना रहे बाजपुर के 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि पर बसे हजारों परिवारों का भविष्य बर्बाद करने के बाद अपनी कुर्सी पर चैन से बैठी रहेगी ऐसा संभव नहीं है।

युवा पंचायत को गगन सरना, प्रिंस दास, रवि सिंह, जगजीत सिंह, महेंद्र सिंह, योगेश सैनी, जसजीत भुल्लर, दारा दिलेर रंधावा,कमलजीत रंधावा सहित दर्जन भर युवाओं ने सरकार की तानाशाही के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।

भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक जगतार सिंह बाजवा ने युवाओं को उनकी भावनाओं का ध्यान रखकर आंदोलन आगे बढ़ने का भरोसा दिलाया।आंदोलन के मुख्य लीडर रजनीत सिंह सोनू ने सभी युवा साथियों का आभार व्यक्त किया।

बरहैंनी व्यापार मंडल की टीम ने अध्यक्ष गुलशन कुमार व सुनील सेन के नेतृत्व में पहुंचकर समर्थन पत्र सोपा वही गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बाजपुर की पूरी टीम ने भी आंदोलन स्थल पर पहुंचकर समर्थन पत्र के साथ-साथ आर्थिक सहायता प्रदान की।

आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा नेता गुरविंदर सिंह सिद्धू ने की वह संचालन सनी निज्जर द्वारा किया गया कार्यक्रम में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड़ा, वरिष्ठ व्यापारी नेता निरंजन दास गोयल, श्याम गोयल,मंडल अध्यक्ष विक्की रंधावा,कुलबीर सिंह, हरविंदर सिंह बराड़,विकास गोयल, चंद्र प्रकाश मित्तल ,एनबी भट्ट ,वीरेंद्र गोयल ,सुशांत सूद,बलदेव सिंह, रंजीत सोकर,हरदेव सिंह, कुलबीर सिंह हुड्डा, अमरीक सिंह हिडन, सतपाल बाजवा,मंगल सिंह,सुखवंत सिंह आदि थे

आंदोलन का एजेंडा तय किया:बाजवा

बाजपुर।भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक जगतार सिंह बाजवा ने बताया कि भूमि बचाओ सत्याग्रह आंदोलन के आगामी कार्यक्रम निम्न

6 सितंबर को मजदूर कर्मचारी लघु पंचायत 7 सितंबर को जनसंपर्क
8 सितंबर को महिला लघु
पंचायत 9 सितंबर को जनसंपर्क अभियान10 सितंबर को स्थानीय मजदूर किसान व्यापारी पंचायत बुलाने का निर्णय लिया गया।तय किया गया कि सरकार के रुख को देखते हुए पंचायत में आंदोलन के आगामी कार्यक्रम तय किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *