Bazpur: मनप्रताप सिंह हैड ब्वाय व आशीष कौर हैड गर्ल निर्वाचित

- मनप्रताप सिंह हैड ब्वाय व आशीष कौर हैड गर्ल निर्वाचित
बाजपुर। मदर इण्डिया पब्लिक स्कूल बाजपुर में छात्र परिषद के गठन के उपरान्त आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानाचार्य महेश चन्द्र उनियाल ने
हैड ब्वाय मनप्रताप, हैड गर्ल कुमारी आशीष कौर, स्पोर्टस कैप्टन ;बालकद्ध हरजोत सिंह, स्पोटर््स कैप्टन ;बालिकाद्ध कु. भूमिका बेनीवाल, सांस्कृतिक विभाग सचिव अमृतपाल सिंह व आशी सिंह, ऐडिटोरियल बोर्ड हेतु कु. परम्परा ममगई व सुखमीत कौर सहित विद्यालय के चारों सदनों के लिए विभिन्न दायित्वों पर छात्र/छात्राओं को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई।
विद्यालय प्रबंधक अजय कुमार विज, रश्मि विज, गौरव विज, डौली विज ने शुभकामनायें दी। इस मौके पर पीटर मार्शल, किरन कुमार जोशी, प्रदीप पाण्डेय, जसपाल सिंह, विकास पंत, यज्ञदत्त सिंह, अर्जुन सिंह, शशिकांत ओझा, कृतिका बत्रा, रविन्द्रपाल सिंह, तेजेन्द्र कौर, शिवम राणा, विक्रम सिंह, श्रृ(ा राना, गुरप्रीत कौर, नीलम शर्मा, नदीप सिंह, दिपयन्ती, अजय सिंह थे।
बाजपुर – रिपोर्टर :आमिर हुसैन