बैतूल: शिक्षा के मंदिर से पकड़ाया अवैध शराब का जखीरा
आबकारी की टीम ने चिंचोली पुलिस की सहायता ली और सुबह छापामार कार्रवाई की है। जिसमे दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है प्राचार्य मुकेश नागवंसी ने कहा किसी साजिस के तहत शराब रखवाई है पहले भी घटना कर चुके है।
मुख्यांश:
- चिचोली के बालाजी कॉलेज में पकड़ाई देशी और विदेशी शराब की पेटियां
- आबकारी और पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में हाथ आया जखीरा
रिपोर्ट: शशांक सोनकपुरिया, बैतूल- मध्यप्रदेश
By INA News Baitul.
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहाँ एक शिक्षा के मंदिर से अवैध शराब का जखीरा पकड़ाया है। जिसमे देशी और विदेशी शराब दोनों ही मिली है। दरअसल बालाजी कालेज चिचोली में आबकारी विभाग और पुलिस विभाग ने एक कॉलेज पर छापामार कार्रवाई की है।
जिसमें भारी मात्रा में अवैध रूप से भंडारण की गई। शराब को आबकारी व पुलिस ने पकड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चिचोली के बालाजी कालेज में आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम ने आज सुबह छापा मार कार्यवाही कर और भारी मात्रा में अवैध शराब के भंडारण को जब्त किया।
यह भी पढ़ें: देवबंद: गंदगी से अटा पड़ा नाला, सफाई के दावे फेल
बैतूल जिला आबकारी अधिकारी अंशुमन सिंह चडार और सुरेन्द्र देवांगन ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 6 पेटी देशी और 12 पेटी विदेशी शराब जप्त की गई है।
इस कार्रवाई में आबकारी की टीम ने चिंचोली पुलिस की सहायता ली और सुबह छापामार कार्रवाई की है। जिसमे दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है प्राचार्य मुकेश नागवंसी ने कहा किसी साजिस के तहत शराब रखवाई है पहले भी घटना कर चुके है।
What's Your Reaction?