प्रधानमंत्री की आमसभा में आई जनता का कारनामा,फोरलेन पर भाजपा के गमछे और टोपी चाटते नजर आये धूल
बैतूल: मध्यप्रदेश के बैतूल में चुनाव की तारीख नजदीक आते आते सभी पार्टीयों के स्टार प्रचारक अपने अपने पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष ने आमसभा लेने में लगे हुए है इसी के चलते देश के प्रधानमंत्री बैतूल विधानसभा और पांढुर्णा विधानसभा के समर्थन में चुनावी सभा लेने आज बैतूल पहुँचे जहाँ जनता भारी तादाद में पहुँची मोदी मोदी के नारे भी खूब लगाते नज़र आये पर जब सभा की समाप्ति के बाद जब लोग सभा से अपने अपने घरों के लिए निकले तो भाजपा के प्रत्याशी द्वारा जनता के लिए बनवाये गए टोपी और गमछे सड़क पर और कचरे के ढेर में धूल चाटते नजर आए जब हमारी नजर इन पर पड़ी तो हमने इस नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया अब इस बात से तो साफ हो जाता है कि इस बार मोदी का मैजिक नही चल पा रहा है चूंकि सभा की सही तरह से समाप्ति भी नही हुई और टोपी गमछे के ये हाल हो रहे है तो जनता की राय साफ साफ समझ लेनी चाहिए कि भीड़ सिर्फ मोदी को देखने आए थी पर इस बार जनता ने कुछ और ही सोच रखा है यह कहानी फोरलेन पर पड़े टोपी गमछे साफ साफ कह रहे है कि इस बार बदलाव की ओर बढ़ गई है ।
आपको बता दे कि भाजपा को ही अपने प्रत्याशियों पर भरोसा नही रह गया है क्योंकि एक तो सबसे पहली बात हारे हुए प्रत्याशियों को मौका देकर अब आलाकमान अपने ही फैसले पर फस गई है और प्रत्याशियों के हो रहे विरोध के चलते एक छोटे से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के समर्थन में देश के प्रधानमंत्री को बुलाना पड़ रहा है जिससे यह बात भी साफ हो जाती है कि इस बार जनता का मन कोई समझ नही पा रहा है चूंकि इसका ताजा उदाहरण आमला में हुई सीएम की आमसभा की खाली कुर्सियां थी और आज प्रधानमंत्री की आमसभा में भी जितनी जनता को जाना चाहिये था वो भी नही पहुँच पाई यही कारण रहा कि 10.30 बजे की बजाए सभा मे मोदी जी 1 घंटे के इन्तेजार के बाद पहुँचे तो यह बात तो समझ आ रही है कि इस बार जनता पर मोदी का मैजिक इतना असर नही कर पायेगा अब आगे आगे देखो होता क्या क्या है जनता का मन ये तो 3 दिसम्बर को ही पता चलेगा ।