भूमिधरी अधिकार मिलने तक चैन से नहीं बैठेगी मातृशक्ति, महिला पंचायत में खुलकर बोली महिलाएं।

bajpur
Spread the love

….. कहा सड़कों पर भी बैठना पड़ेगा तो बैठेंगी, आंदोलन और तीखा होने के आसार।

बाजपुर।20 गांव की 5838 एकड़ भूमि के भूमिधरी अधिकारों को लेकर 39 वे दिन आंदोलन स्थल पर महिला पंचायत का आयोजन किया गया।बड़ी मात्रा में पहुंची मातृशक्ति ने सरकार को कड़े शब्दों में चेताया।

महिला वक्ताओं ने कहा बाजपुर के हजारों परिवार सरकार के इस तुगलकी फरमान से बर्बादी के कगार पर पहुंच चुके हैं।सरकार ने अभी तक हमारे वाजिब अधिकार हमें वापस नहीं किए जिससे लोग मानसिक पीड़ा से गुजर रहे हैं बेटे बेटियों की शादियां प्रभावित हो रही हैं पढ़ाई प्रभावित हो रही हैं।

वहीं अपना घर भी नहीं बनवा पा रहे ऐसी स्थिति में सरकार के साथ दो दो हाथ करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता महिला शक्ति ने कहा कि तहसील में बैठे-बैठे 40 दिन हो गए सरकार ने अगर अपने वादे के मुताबिक हमारे भूमि धरी अधिकार वापस नहीं किये तो मातृशक्ति सड़कों पर बैठने को मजबूर होगी।

महिला पंचायत को महिला मंच की नेत्री ललिता रावत,सुनीता बाजवा, किशोरी देवी,अगमदीप कौर,राजविंदर कौर,माया देवी, संदीप कौर,राजदीप कौर आदि ने सम्बोधित किया।

भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक जगतार सिंह बाजवा व राजनीत सिंह सोनू ने मातृ शक्ति का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता माता गुरदीप कौर ने की व संचालन ने जनकवि बल्ली सिंह चीमा व सनी निजर ने किया। पंचायत में कर्म सिंह पडडा ,हरविंदर सिंह बराड़ ,दर्शन लाल गोयल,सतनाम सिंह रंधावा अजीत प्रताप सिंह रंधावा बिजेंदर डोगरा,राजेंद्र सिंह बेदी,पिंकू राणा ,राजू सिंगल ,बब्बू गोयल प्रताप संधू,रेखा सिंह,मनजीत कौर, हीरा देवी, मीना बरसेलिया, संदीप कौर, सुखविंदर कौर ,सुखजीत कौर, कमलजीत कौर ,सुखवंत कौर, परमजीत कौर, कुलविंदर कौर, राजविंदर कौर, चरणजीत कौर, परमजीत कौर ,तलविंदर कौर, उपेंद्र कौर आदि मौजूद थे।

कल स्थानीय पंचायत में बनेगी रणनीति

बाजपुर 10 सितंबर को तहसील परिसर में होने वाली किसानों मजदूरों व्यापारियों की स्थानीय पंचायत में आंदोलन की आगामी रणनीति तय की जाएगी भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक जगतार सिंह बाजवा ने बताया कि मुख्यमंत्री के वादे व अभी तक की कार्रवाई की समीक्षा करते हुए आगामी कार्यक्रमों की घोषणा की जाएगी।

चाहे जो भी कर लो हम बढ़ते जाएंगे

बाजपुर।चाहे जो भी कर लो हम बढ़ते जाएंगे,जो वादे भूल जाते हैं उन्हें वादा याद दिलाएंगे, गीत गाकर महिला शक्ति ने मुख्यमंत्री को उनका वादा जो बाजपुर के लोगों के साथ किया है याद दिलाने का संदेश दिया।

रिपोर्टर :आमिर हुसैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *