Madhya Pradesh News: वन विभाग का बड़ा एक्शन- महाराष्ट्र ले जाई जा रही है सागौन से भरी पिकअप पकड़ी, आरोपी गिरफ्तार।
बैतुल में वन विभाग की बड़ी कार्यवाही सामने आई है जहाँ महाराष्ट्र बेचने के लिए जा रही सागौन से भरी पिकअप वाहन को जब्त किया गया मामला...
रिपोर्ट- शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के बैतुल में वन विभाग की बड़ी कार्यवाही सामने आई है जहाँ महाराष्ट्र बेचने के लिए जा रही सागौन से भरी पिकअप वाहन को जब्त किया गया मामला दक्षिण मंडल बवन बैतूल (सामान्य) के सावलमेंढा वन परिक्षेत्र में रात वन विभाग की सतर्कता से सागौन तस्करी का बड़ा मामला सामने आया।
वनमंडलाधिकारी दक्षिण बैतूल विजयानन्तम टी.आर. और उपवनमंडलाधिकारी, भैसदेही (सामान्य) देवआनंद पाण्डेय के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी मानसिंग परते के निर्देशन में गश्ती दल ने रात करीब 3:15 बजे ग्राम आडाउम्बर के पास बैलाकांडी क्षेत्र में एक संदिग्ध वाहन को रोका। गश्ती दल ने देखा कि कच्चे रास्ते पर सिंगल हेडलाइट के साथ एक वाहन आ रहा था। रोके जाने पर महिंद्रा बोलेरो पिकअप (क्रमांक MH-27-BX-7069, सफेद रंग) में 23 नग अवैध सागौन लकड़ी पाई गई। साथ ही एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर (क्रमांक MP-48-MH-8267, जामुनी रंग) भी मौके पर मिली। जब्त लकड़ी का माप 1.639 घन मीटर पाया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 91,838 रुपये है।
वन परिक्षेत्र सावलमेंढा के कैंपस में वाहन और लकड़ी को ले जाकर अपराध प्रकरण क्रमांक 499/32 पंजीबद्ध किया गया। आरोपी कमल पिता नेमीचंद उईके, निवासी आडाउम्बर, तहसील भैंसदेही के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। मामले की जांच जारी है।।इस कार्यवाही में देवीराम उईके वनपाल, परिक्षेत्र धाबा, महेंद्र पाल वनपाल, परिक्षेत्र कोथलकुंड, गौरव कुमार जैन वनरक्षक, रामू धुर्वे वनरक्षक, अंकित नाडेकर वनरक्षक और सुरक्षा श्रमिकों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। वन विभाग की तत्परता और समर्पण से यह बड़ी कार्रवाई सफल हुई।
What's Your Reaction?