भजन संध्या समेत सांस्कृति कार्यक्रमों को लेकर कल्किधाम में लगा बड़ा वाटरप्रूफ पंडाल
संभल: संभल में इन इन दिनों कल्कि महोत्सव की धूम है जहां यग्य हवन भजन संध्या समेत सांस्कृति कार्यक्रमों का आनंद है कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम् ने 19 फरवरी 2023 को कल्किमंदिर के शिलान्यास की घोषणा की है।
कल्किधाम परिसर में इस मौके पर बड़ा वाटरप्रूफ पंडाल लगा है विशाल मंच और बड़े स्क्रीन पर कार्यक्रम का प्रसारण किया जा रहा है सैकड़ों संत कार्यक्रम में पहुंचे हैं संतों को कुटियां बनवाई गई हैं वहीं स्थानीय लोग भी भक्तिपूर्ण माहौल में आनंद विभोर हैं।
22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन के करीब एक महीने बाद कल्कि मंदिर के शिलान्यास पर कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम् ने इसे बहुत बड़ा समय बताया है उन्होंने भारत के विश्वगुरु की ओर बढ़ने की बात कही. वहीं कहा कि शिलान्यास कार्यक्रम में वे पीएम एवं सीएम समेत तमाम संतों को भी आमंत्रित करेंगे।