Bijnor: धामपुर भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा ने दिव्यांग जनों को सोपे आवास के स्वीकृति पत्र।

Bijnor bjp vidhayak ashok kumar rana ne divyang janon ko sope aavas ke svekrti patr
Spread the love

बिजनौर धामपुर भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा ने अल्लेहपुर ब्लॉक धामपुर दिव्यांग जनों को सोपे आवास के स्वीकृति पत्र आपको बताते चले बिजनौर के धामपुर में खण्ड विकास कार्यालय अल्हैपुर के डबाकरा हाल में केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) व

मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत मुख्य अतिथि क्षेत्रीय भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा तथा विशिष्ट अतिथि अल्हैपुर ब्लाक प्रमुख क्षमा हेमलता चौहान व बीडीओ त्रिलोकचन्द्र ने संयुक्त रुप से दस दिव्यांगजनों को आवास का स्वीकृति पत्र प्रदान किया।

आवास योजना का लाभ जाकर दिव्यांगजन बेहद खुश नजर आए और हंसी खुशी अपने घरों को रवाना हो गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *