बिजनौर के धामपुर में ग्राम जैतरा निवासी राजकुमार सिंह की दूसरी पत्नी उत्तराखण्ड के जसपुर निवासी शिवानी की बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। बुद्धवार को आज भाई दूज का त्यौहार मनाया जा रहा है। जिसकी खुशियां पलभर में मातम में तब्दील हो गयी। पुलिस ने मौके पर जांच-पड़ताल शुरु कर दी है।
मृतका के भाई शिव कुमार के अनुसार उसकी बहन शिवानी की शादी पिछले वर्ष 2022 के नवम्बर माह में हुई थी। शादी के बाद उसके ढाई माह का बच्चा है। कल शाम सात बजे उसकी बहन से उसकी बात हुई थी और रात को जब उन्हें यह सूचना मिली तो हमारे पैरों तले जमीन खिसक गयी। पुलिस पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ भी बताने की बात कह रही है।
रिपोर्ट दिनेश कुमार प्रजापति, धामपुर