बिजनौर: हांडी में खजाना, मिले पौराणिक काल के सिक्के, पुरातत्व विभाग को सौंपे जाएंगे

माना जा रहा है कि वह 800 साल पुराने हैं मौक़े पर पहुंची पुलिस ने सिक्कों को कब्जे में लेकर जिला प्रशासन को सूचना दी है. सिक्के पुरातत्व विभाग को सौंपे जाएंगे. बता दें कि शुक्रवार को ग्राम करौंदा चौधर में मनरेगा के अंतर्ग...

Dec 9, 2024 - 22:41
 0  14
बिजनौर: हांडी में खजाना, मिले पौराणिक काल के सिक्के, पुरातत्व विभाग को सौंपे जाएंगे

By INA News Bijnor.

रिपोर्ट: दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर

बिजनौर में कब्रिस्तान की दीवार बंदी कराए जाने के दौरान खुदाई में एक हांडी मिली, जमीन से निकली इस हांडी को खोलकर देखा गया तो उसके अंदर खजाना नजर आया खजाने की खबर आग की तरह फैल गयी हांडी को खोलकर देखा तो मजदूर भी हक्का-बक्का रह गये. दरअसल हांडी में पौराणिक काल के सिक्के मिले हैं.

ऐसा माना जा रहा है कि वह 800 साल पुराने हैं मौक़े पर पहुंची पुलिस ने सिक्कों को कब्जे में लेकर जिला प्रशासन को सूचना दी है. सिक्के पुरातत्व विभाग को सौंपे जाएंगे. बता दें कि शुक्रवार को ग्राम करौंदा चौधर में मनरेगा के अंतर्गत कब्रिस्तान की दीवार बंदी कराई जा रही थी.

यह भी पढ़ें: मसूरी: राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे डिवाइडर पर कार टकराई, पूर्व में लोगों ने डिवाइडर लगाये जाने का किया था विरोध

रोजगार सेवक के दिशा निर्देश में काम चल रहा था तभी एक मजदूर को खुदाई के दौरान मिट्टी की एक हांडी मिली मिट्टी की हांडी को खोलने पर उसमें से 15 पौराणिक सिक्के मिले सिक्कों का रंग सफेद होने के कारण ऐसा लगता है कि वह चांदी के हैं सिक्कों पर अरबी भाषा में कुछ लिखा हुआ है एक व्यक्ति के अनुसार सिक्कों पर सन 1191 लिखा है.

घटना की सूचना नौशाद ने ग्राम प्रधान इकरार अंसारी को दी इकरार अंसारी ने मामले की सूचना थाना कोतवाली देहात में दी मौके पर प्रभारी निरीक्षक पहुंचे तथा सिक्कों को अपने कब्जे में ले लिया प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि सिक्कों को कब्जे में लेने के बाद जिला प्रशासन को सूचना दे दी गई है उच्च अधिकारियों के आदेश अनुसार कार्य के किया जाएगा.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow