MP News: उज्जैन में महाकाल मंदिर के पास चला बुलडोजर, तकिया मस्जिद के साथ 257 मकान जमींदोज।
मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर पर लाखों की संख्या में लोग दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में लोगों को किसी भी तरीके की परेशानी ना हो इस पर जिला प्रशासन ....

मध्य प्रदेश में प्रशासन की तरफ से एक बड़ी कार्रवाई की गई है। यहां अवैध तरीके से बने मकानों को गिराने का काम किया गया। तो वहीं अवैध तरीके से एक मस्जिद भी पाई गई उसको भी बुलडोजर से जमीन जमींदोज कर दिया गया।
- महाकाल मंदिर का विस्तार करने के लिए चला बुलडोजर
मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर पर लाखों की संख्या में लोग दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में लोगों को किसी भी तरीके की परेशानी ना हो इस पर जिला प्रशासन विशेष ध्यान देता है। प्रदेश में अवैध तरीके से कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ भी प्रशासन की तरफ से लगातार कार्रवाई का सिलसिला जारी है। यहां महाकाल मंदिर के विस्तार को लेकर जिला प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को निजामुद्दीन कॉलोनी पर प्रशासन ने बुलडोजर की कार्रवाई को शुरू किया और 2 हेक्टेयर जमीन को खाली कराया गया। इसमें एक तकिया मस्जिद समेत 257 मकान को जमींदोज किया गया। अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए तीन बुलडोजर के साथ 200 पुलिसकर्मियों को लगाया गया। वही हिदायत दी गई कि दोबारा से कोई भी कब्जा ना करें।
Also Read- Rajasthan News: सीकर में दिखा सांड का क़हर, शख्स के सीने में घोंप दिया सींग, टूटी तीन पसलियां।
- अवैध कब्जे को लेकर पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी
निजामुद्दीन कॉलोनी पर हुई बड़ी कार्रवाई को लेकर उज्जैन के एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया है कि शांतिपूर्ण तरीके से जमीन को खाली कर लिया गया है। तकिया मस्जिद को हटाने से पहले धर्मगुरु से चर्चा की गई थी और आपसी सामंजस बैठाया गया था। वहीं कुछ लोगों ने तो अपने मकान को खुदवा खुद तोड़ लिया था तो कुछ मकानों को बुलडोजर के जरिए तोड़ने का काम किया गया। वही भूमि को खाली कराई जाने के बाद इसका इस्तेमाल महाकाल मंदिर कॉरिडोर के लिए किया जा सकता है। बताया गया है कि या तो यहां पर पार्किंग स्थल बनाया जाएगा जिससे मंदिर में आने वाले भक्त अपने वाहनों को खाली कराए गए स्थान पर खड़ा कर सकेंगे। वहीं अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने से पहले शुक्रवार को मुनादी कराई गई थी और लोगों से अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए कहा गया था।
What's Your Reaction?






