बुमराह, शमी और सिराज नहीं है बेस्ट पेस अटैकर, सौरव गांगुली ने इसे बताया बेस्ट पेस आटैकर
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद सिराज बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे घातक भारतीय गेंदबाजों ने कहर बरपाया है। यह सभी गेंदबाज भारत के लिए ढाल बनकर खड़े हुए और विरोधी टीमों की हालत खराब कर दिए। अगर इन सभी को भारत का बेस्ट गेंदबाज कहें तो कोई बुराई नहीं है। लेकिन पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का अलग ही कहना है।
गांगुली ने इन खिलाड़ियों को बताया बेस्ट पेस अटैकर
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली मोहम्मद सिराज शमी और बुमराह के वर्तमान पेस अटैक को बेस्ट नहीं मानते।
सौरभ गांगुली ने कहा “मैं नहीं कह सकता कि यह भारत का अब तक का बेस्ट पेस अटैक है। जहीर खान, जवागल श्रीनाथv और आशीष नेहरा ने वर्ल्ड कप 2023 ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी।”
भारतीय गेंदबाजों को लेकर कही ये बात
हालांकि सौरभ गांगुली ने बुमराह की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा “बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाजी से अन्य दो पेसर पर प्रभाव छोड़ा है। बुमराह शमी और सिराज के विषय में बात करते हुए ने कहा कि इन्हीं एक्शन में देखना काफी शानदार है। बुमराह एक शानदार गेंदबाज है और उनकी उपस्थिति दो पर व्यापक प्रभाव डालती है।”
पांड्या की जगह शमी की हुई थी एंट्री
आपको बता दे की शुरुआती मैचों में मोहम्मद शमी को बेंच पर बैठाया गया था लेकिन जब हार्दिक पांड्या चोट लगने की वजह से प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए तो उनकी जगह पर मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में रख लिया गया। हालांकि जब से मोहम्मद शमी की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हुई है तब से उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की। इस वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों में ही मोहम्मद शमी ने पांच विकेट झटके थे। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी अब तक कुल 16 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।