Madhya Pradesh News: बेकाबू रफ्तार से बस पलटी- नागपुर से भोपाल जा रही यात्री बस पलटी 25 यात्री घायल 7 यात्रीयो को गंभीर चोट, घायलों का इलाज जारी।
बैतूल जिले में बस चालकों की लापरवाही बन रही दुर्घटना का कारण तेजी से दौड़ाते है अनफिट बस,और हो रही है बड़ी बड़ी दुर्घटना....
यातायात विभाग की लापरवाही आई सामने ,सड़कों पर दौड़ रही है अनफिट बसें होते आ रहे है इसी तरह हादसे फिर भी नही लिया जा रहा सबक ,एक और सड़क हादसा नागपुर से भोपाल जा रही यात्री बस पलटी 25 यात्री घायल 7 यात्रीयो को गंभीर चोट,घायलों का इलाज जारी
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बस चालकों की लापरवाही बन रही दुर्घटना का कारण तेजी से दौड़ाते है अनफिट बस,और हो रही है बड़ी बड़ी दुर्घटना यातायात विभाग की मिलीभगत के चलते निर्दोषों की जान से कयक जा रहा है खिलवाड़ ताजा मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भोपाल नागपुर फोरलेन पर धपाड़ा जोड़कर पास का है जहां देर रात तेज रफ्तार यात्री बस पलट जाने से करीब 25 यात्री घायल हुए हैं। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर ले जाया गया एवं जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कर इलाज जारी है ।
शाहपुर एसडीओपी मयंक तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रात लगभग 1:30 बजे से 2:00 बजे के बीच नागपुर भोपाल फोरलेन हाईवे पर धपाड़ा जोड़ के पास अनियंत्रित होकर भोपाल ट्रेवल्स की बस पलट कर पास में बनी एक खाई में जा गिरी । प्राप्त जानकारी के अनुसार बस नागपुर से भोपाल की ओर जा रही थी जिसमें करीब 30 यात्री सवार थे जिसमें से करीब 25 घायल यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर लाया गया जिसमें से 7 मरीजों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल बैतूल रेफर किया गया है।
Also Read- Baitul: दहेज प्रताड़ना ने ले ली एक और नवविवाहिता की जान, परिजनों ने लगाए मारपीट के गंभीर आरोप
घटना शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धपाड़ा जोड़ की है शाहपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। देखना यह होगा कि जांच के बाद बस संचालक और ड्राइवर पर की जाएगी कार्यवाही या इसी तरह यातायात विभाग अनफिट बसों को परमिशन देकर यात्रियों की जान से यूं ही खिलवाड़ करते रहेंगे।
शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
What's Your Reaction?