Udham Singh Nagar: कैंटर मोटरसाइकिल में हुई टक्कर

थाना आईटी:आई/उधम सिंह नगर:समय लगभग 19:47 बजे एक्सीडेंट की सूचना पर 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि दिल्ली मोड़ के पास परमानंदपुर के पास एक कैंटर व एक मोटर साइकिल के बीच टक्कर हो गई है l
जिसमें मैं प्रभारी निरीक्षक व अन्य पुलिस कर्मचारी गणों को लेकर तुरंत मौके पर पहुंचा और पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए 108 के माध्यम से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया
उपचार के दौरान घायल व्यक्ति अनिल कुमार पुत्र गणपत सिंह निवासी उधो वाला पूर्वी थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद उम्र 30 वर्ष की मृत्यु हो गई मृतक के शव को मोर्चरी काशीपुर में सुरक्षित रखवाया गया । पंचायतनामे की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम किया जाएगा
रिपोर्ट: आमिर हुसैन