बाजपुर:- राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर आयोजन

बाजपुर।पंडित देव नारायण द्विवेदी शिक्षक सम्मान समारोह डा. हृदय नाय कुंजरू मेमोरियल सेवा समिति बाजपुर द्वारा डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया
जिसमें नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे उनके एवं प्रेम कृष्ण द्विवेदी द्वारा शिक्षा खेल एवं नवाचारी गतिविधियों हेतु प्रमाण ; स्मृति चिन्ह अंग वस्त्र एवं 2500 रुपये का चैक सहर्ष प्रदान किया गया ।
यह जनपद से एक प्राथमिक एपं माध्यमिक वर्ग में शिक्षा एवं खेल में उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रदान किया जाता है।इस अवसर पर संजीव कुमार आर्य, प्रेम कृष्ण द्विवेदी; डी के जोशी,पवन शर्मा, कुमार,शुशील ,डा विजय,मतलूब सहित सैकड़ो की संख्या में छात्र -छात्राएं अविभावक शामिल हुए।
रिपोर्टर:आमिर हुसैन