Chhath Pooja 2023: छठ पर इन 10 भोजपुरी फ़िल्मी गानों ने लोगों का दिल जीता, जानिए कौन से हैं ये गाने?
छठ पूजा भले ही भारत के कम ही राज्यों में मनाया जाता है लेकिन इसको लेकर श्रद्धा पूरे देश में देखने को मिलता है । इसमें विशेष तौर पर सूर्य भगवान और छठी मां की पूजा किया जाता है ।
इस पर्व पर विशेष कर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में खूब सारी फिल्में बनाई जाती हैं। फिल्मों में खास करके, भोजपुरी में छठ पूजा की महत्ता को खूब दिखाया गया है। आम तौर पर छठ के अवसर पर जो फिल्में रिलीज होती हैं, उनमें छठ पूजा के गीत जरूर होते हैं।
यह फिल्म खूब पैसा भी कमाती है । भोजपुरी के सभी बड़े अभिनेता छठ पूजा पर फिल्म बनते रहते हैं। आइए जानते हैं भजपुरी में छठ पूजा पर बनी फिल्म और उसके हिट गानों के बारे में ।
फिल्मों के माध्यम से दिखाया जाता है छठ पूजा के महत्व
फिल्म : छठ मैया की बरतिया
गीत : चला छठ गीत गावल जाए
यह फिल्म एक धार्मिक फिल्म है । इस फिल्म का गीत इन दिनों खूब चर्चाओं में है । छठ मैया की बरतिया का गीत चला छठ गीत गावल जाए को काफी पसंद किया जा रहा है। हाल ही में यह फिल्म रिलीज हुई है। यह गीत अभिनेत्री स्मृति सिन्हा पर फिल्माया गया है। इस फिल्म में स्मृति सिन्हा को छठी मइया की भक्त और माही श्रीवास्तव ने छठ मईया का किरदार निभाया है। कन्हैया एस विश्वकर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में स्मृति सिन्हा और माही श्रीवास्तव के अलावा अंशुमन मिश्रा समर्थ चतुर्वेदी, रितु पांडेय, प्रतिभा साहु की मुख्य भूमिकाएं हैं। दिवाली के बाद से ही लोगों के घर में इस गाने की गुज सुनाई देने लगी है ।
फिल्म : निरहुआ चलल लंदन
गीत : पहिले पहिले बानी कईले छठी मैया व्रत तोहार
यह नेता और अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ की फिल्म है । इस फ़िल्म में दिखाया गया है कि दिनेश लाल यादव निरहुआ लंदन से अपनी मां को फोन करते हैं और छठ पूजा के बारे में पूछते हैं। उनकी मां कहती है कि तबियत खराब होने की वजह से इस साल छठ मैया का व्रत नहीं रख पाएंगी। यह बात सुनकर निरहुआ निराश हो जाते हैं। आम्रपाली दुबे को पता चल जाता है कि निरहुआ परेशान क्यों हैं। वह छठ मैया का व्रत रखती है और कहती हैं कि लंदन वाली लड़की से शादी के बाद भी घर में छठ पूजा बंद नहीं होगा। ‘पहिले पहिले बानी कईले छठी मैया व्रत तोहार’ के जरिए यह बताने की कोशिश की गई है कि मन में अगर श्रद्धा भाव हो तो पूजा कहीं भी की जा सकती है। कल्पना के गाए इस गीत को मधुकर आनंद ने संगीतबद्ध किया है। यह फिल्म और इस फिल्म के गाने हर साल छठ पूजा में बजाए जाते हैं । यह छठ पूजा पर आधारित सबसे अच्छे गानों में से एक है ।
फिल्म: बोल राधा बोल
गीत : कांच ही बांस के बहंगिया
इस गाने के बिना छठ पूजा को अधूरा माना जा सकता है । छठ पूजा और इस गाने का बहुत ही गहरा संबंध माना जाता है । गायक खेसारी लाल यादव की फिल्म बोल राधा बोल में छठ का गीत कांच ही बांस के बहंगिया में दिखाया गया है कि छठी मैया के इस पर्व को बिना भेदभाव के एक साथ मिलकर मानना चाहिए। इस गीत को खेसारी लाल यादव, कल्पना और अल्का झा ने गाया है। प्यारे लाल यादव के लिखे गीत को संगीतकार छोटे बाबा से ऐसा संगीतबद्ध किया है कि इस गीत को सुनकर दर्शक छठी मैया की भक्ति में डूब जाते हैं। इस फिल्म में खेसरी लाल यादव ने एक नास्तिक लड़के की भूमिका निभाई थी, लेकिन जैसे ही उस पर छठी मैया की कृपा होती है वह आस्तिक बन जाता है। पराग पाटिल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में छठ पूजा की महिमा का बखान किया गया है। यह सबसे प्रमुख फिमी गीत है छठ पूजा का ।
फिल्म: हमारी लक्ष्मी बिटिया
गीत: उगा हो सुरुज देव
हमारी लक्ष्मी बिटिया फिल्म का यह गीत बाप बेटी के भावनात्मक रिश्ते पर आधरित फिल्म है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक बेटी छठी मैया की भक्ति से अपने बीमार पिता को ठीक करती है। इस फिल्म में छठ गीत ‘उगा हो सुरुज देव’ फिल्म की नायिका काजल राघवानी पर फिल्माया गया है। इस गीत को इंदु सोनाली ने गाया है जिसे संगीतबद्ध अमन श्लोक ने किया है। संजीव बोहरपी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के गीत प्यारेलाल ने लिखे हैं। यह गीत भी छठ पूजा में खूब सुना जाता है ।
फिल्म: आशीर्वाद छठी मैया
गीत: खुश रखी घर परिवार
फिल्म: नागिन
गीत: करेली छठी माई के व्रत
भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी की फिल्म नागिन का छठ गीत करेली छठी माई के व्रत छठी मइया के प्रति आस्था और विश्वास का प्रतीक है। फिल्म में यह गीत रानी चटर्जी और खेसारी लाल यादव के बीच फिल्माया गया है। इस गीत को सिंगर कल्पना ने गाया है जिसे संगीतकार राजेश – रजनीश ने संगीतबद्ध है। राजकुमार आर पांडे के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अभिनेत्री रानी चटर्जी ने नागिन की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म और इसका गीत गाते हुए भक्त की आंखें नम हो जाती है।
फिल्म: बिटिया छठी माई के
गीत: पापा के तू बचा ले
फिल्म: उगा हो सूरज देव अरग के भइल बेर
गीत: उगा हो सूरज देव अरग के भइल बेर
फिल्म: जैसी करनी वैसी भरनी
गीत: तोहरे भरोसे छठी मैया
यह फिल्म लोगों का खूब मनोरंजन किया था । इसको आज भी लोग अपने घरों में देखते रहते है । इस फिल्म के गाने ने भी खूब लोगों का दिल जीता था ।जैसी करनी वैसी भरनी छठ माता की महिमा पर आधरित फिल्म है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि जमीन जायदाद के लिए कैसे बड़ा भाई अपने छोटे भी और उसकी पत्नी की हत्या कर देता है। मरने से पहले छोटे भाई की पत्नी एक बेटी को जन्म देती है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे छठी मैया उस बच्ची पर विपत्ति आती है तो उसकी रक्षा के लिए छठी मैया प्रकट होती हैं। इस फिल्म में ‘तोहरे भरोसे छठी मैया’ गीत के जरिए छठी मैया की महिमा का बखान किया गया है। मंजुल ठाकुर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रवेश लाल यादव, ऋचा चड्ढा, प्रीति शुक्ला और किरण यादव की मुख्य भूमिकाएं थी। इस फिल्म में छठ मां लास्ट में अपने भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी कर देती हैं।