Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य के झारखंडी युवाओं को लाठी नहीं नौकरी दें - विजय शंकर नायक
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य के झारखंडी युवाओं को लाठी नहीं नौकरी दें एवं जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा की जांच हो। उपरोक्त बाते आदिवासी....
रिपोर्टर : युधिष्ठिर महतो
झारखंड
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य के झारखंडी युवाओं को लाठी नहीं नौकरी दें एवं जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा की जांच हो। उपरोक्त बाते आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने हजारीबाग के आंदोलनरत छात्रों पर हुए लाठीचार्ज करने पर अपनी प्रतिक्रिया में कही।आगे कहा कि लाठी,गोली लोकतंत्र के लिए शुभ नहीं हैं।
यह व्यवस्था बन्द होनी चाहिए और वार्ता का दौर ज्यादा से ज्यादा हो।जनता की बातों को ध्यान से सुना जाना चाहिए।वार्तालाप को बढ़ावा देकर सकरात्मक पहल होनी चाहिए।जिससे वर्तमान सरकार जनता की सरकार हो।इसका संदेश जनता के बीच जा सकें।श्री नायक ने आगे कहा कि जेएसएससी सीजीएल का परिणाम देखकर अंधा भी यह कह सकता हैं कि कुछ न कुछ धांधली की गई हैं।परीक्षा में उत्तीर्ण जो रोल नंबर दर्शाया गया हैं।उसकी सघनता से जांच की जाये।इस जांच से पता चल जायेगा कि जेएसएससी सीजीएल में गड़बड़ घोटाला हुआ हैं।
What's Your Reaction?