Shahjahanpur News: चौक कोतवाली पुलिस ने चाइनीज मांझे के साथ तीन आरोपी किए गिरफ्तार।
चौक थाना कोतवाली पुलिस ने 03 प्लास्टिक के कट्टो मे 33 चकरी प्रतिबन्धित चाइनीज मांझा सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है...

रिपोर्ट- फैयाज उद्दीन साग़री
शाहजहांपुर। चौक थाना कोतवाली पुलिस ने 03 प्लास्टिक के कट्टो मे 33 चकरी प्रतिबन्धित चाइनीज मांझा सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली के नेतृत्व में जहांगीर पुत्र शौकत अली, निवासी मौहल्ला मौहम्मद जई, इजहार पुत्र शौकल अली, निवासी मौहल्ला मौहम्मद जई, मौहम्मद इरशाद पुत्र स्व आगाज हुसैन,
निवासी मौहल्ला खलीलगर्वी को समय 02.40 बजे मोहल्ला नगर निगम कार्यालय ककरा पुल के पास रोड पर से 03 प्लास्टिक के कट्टो में 33 चकरी प्रतिबन्धित मांझा वजन करीब 46 किलो 750 ग्राम ,03 प्लास्टिक के डिब्बे प्रतिबन्धित माझा व जामा तलाशी से बरामद 03 सफेद कागजो में अभियुक्त वार मिले रूपये कुल 2710/- रूपये के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर, उ.नि. रोहित कुमार, अरविन्द कुमार कनौजिया, उ.नि. प्रशिक्षु विनय कुमार, का. मोहित, दुष्यन्त मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






