हरी झंड़ी दिखा कर जंगल सफारी को किया रवाना
पीलीभीत। देश विदेश में यूपी के मिनी गोवा चूका पिकनिक स्पॉट एवं बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध पीलीभीत टाइगर रिजर्व नौवें पर्यटन सत्र का शुभारंभ पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान ने ने फीता काट कर एवं जंगल सफारी को हरी झंडी दिखाकर किया उन्होंने मुस्तफाबाद गेस्ट से चूका पिकनिक स्पॉट तक जंगल सफारी का आनन्द उठाया।
देश विदेश में अपनी अलग पहचान बनाने वाला सुप्रसिद्ध पीलीभीत टाइगर रिजर्व के ईको पर्यटन सत्र 2023-24के नौवें पर्यटन सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान ने किया इस अवसर पर मुस्तफाबाद गेस्ट परिसर में सबसे पहले हवन पूजन किया गया। उसके बाद विधायक बाबूराम पासवान ने फीता काटा और जंगल सफारी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधायक बाबूराम पासवान ने मिनी गोवा के रूप में देश विदेश में प्रसिद्ध होने वाले चूका पिकनिक स्पॉट का आनन्द जंगल सफारी कर उठाया।
इस अवसर पर फील्ड डायरेक्टर विजय कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी नवीन खण्डेलवाल,एसडीओ माला दिलीप कुमार, एसडीओ पूरनपुर मयंक पाण्डेय, रेंज आफीसर वी एस रावत सहित , स्कूली बच्चे, समाज सेवी, मीडिया कर्मी आदि लोग मौजूद रहे।
कुँवर निर्भय सिंह, आईएनए पीलीभीत