Weather News: कोहरे के आगोश में शहर ।
मौसम ने एक बार फिर अपने मिजाज बदल दिए हैं देर रात एकदम मौसम में बदलाव आया घने कोहरे से ठंड भी बढ़ गई है रात्रि 9, 10 बाजे घना कोर...
रिपोर्टर : अजहर मलिक
काशीपुर। मौसम ने एक बार फिर अपने मिजाज बदल दिए हैं देर रात एकदम मौसम में बदलाव आया घने कोहरे से ठंड भी बढ़ गई है रात्रि 9, 10 बाजे घना कोर छाया रहा और आज सुबह तक भी कोहरे की चादर में पूरा शहर छुपा रहा,वाहन चालकों को दिन में लाइट जलाकर चलना पड़ा। मौसम में सर्दी का एहसास भी बढ़ गया। दिन के समय हल्की ठंड महसूस हुई। कार्तिक मास के अंतिम सप्ताह में ठंड ने अपनी दस्तक दे दी है। तराई में लगातार चल रही पछुआ हवाओं के कारण कोहरा छाया रहा। रात में तो कोहरा इतना घना था कि चंद कदम दूर भी दिखाई नहीं दे रहा था। वहीं सुबह में कोहरा बूंद बनकर बरसा।
इसके बाद छाई धुंध ने सूरज को अपनी आगोश में छिपाए रखा। एक तरफ मौसम ने जहां वाहनों की रफ्तार पर कंट्रोल किया है तो दूसरी ओर बदलते मौसम से लोग भी खुश दिखाई दे रहे हैं,मौसम के बदले मिजाज ने जहां लोगों को घर में बंद रहने के लिए मजबूर कर दिया तो दूसरी ओर काशीपुर नगर निगम द्वारा सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त कर दिया गया है। जगह-जगह टीम लगाकर सफाई व्यवस्था कराई जा रही है।
What's Your Reaction?